जेडीयू के बागी नेता शरद यादव को उनकी ही पार्टी ने अजीब नसीहत दी है. जेडीयू ने शरद से कहा है कि वे जल्द ही 'लालटेन' थाम लें या 'वेपर लाइट' पकड़ लें.
दरअसल, लालटेन लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी का चुनाव चिह्न है. वेपर लाइट से जेडीयू का इशारा इस ओर था कि शरद यादव चाहें तो कोई अलग पार्टी बना सकते हैं.
हाल ही में एनडीए में शामिल हुई जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को पटना में शरद यादव के बारे में कहा, "चुनाव आयोग ने आपको जेडीयू मानने से इनकार कर दिया है. अब राज्यसभा सदस्यता खारिज होने का खतरा है. मेरी सलाह है कि जल्द से जल्द 'लालटेन' पकड़ लीजिए. अगर, अलग पार्टी बनानी है, तो 'वेपर लाइट' पकड़कर घूमिए, जनता की अदालत में अब आपकी जगह नहीं है."
'जैसी संगत, वैसा असर'
नीरज कुमार ने राज्यसभा सांसद शरद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति में जैसी संगत की थी, उसका असर चुनाव आयोग में दिखाई पड़ा. उन्होंने कहा:
शरद यादव जब से लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के ‘पॉलिटिकल अंकल’ बने हैं, तब से राजनीति में इनकी दुर्गति शुरू हो गई है.
उन्होंने कहा कि शरद की नजर इस बात है कि जब लालू का परिवार जेल जाएगा, तब वे उनकी संपत्ति के 'कस्टोडियन' बनेंगे.
अब राज्यसभा सदस्यता जाने का खतरा
पार्टी ने कहा कि चुनाव आयोग में शरद यादव ने दावा किया था कि उनकी पार्टी ही जेडीयू है, जिसे आयोग ने खारिज कर दिया है. अब राज्यसभा सचिवालय ने राज्यसभा की सदस्यता के बारे में नोटिस जारी किया गया है. अब उनकी सदस्यता खारिज होने का खतरा है.
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि शरद का दिल तो पहले से ही आरजेडी से मिला हुआ था ही, अब वे जल्द से जल्द एंट्री ले लें और तेजस्वी, तेजप्रताप जिंदाबाद का नारा लगाएं
प्रवक्ता ने दावा किया कि सभी राज्य कमेटी और बिहार के विधायक और ज्यादातर सांसद पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)