मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का एक बयान बीजेपी के लिए मुसीबत बन सकता है. राज्य में उपचुनाव के मद्देनजर चुनावी रैली के दौरान सोमवार को उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवारों की तुलना भारत-पाकिस्तान से कर दी.
बीजेपी नेता भार्गव ने खुले मंच से कहा, "ये दो पार्टियों का चुनाव नहीं, ये हिंदू और पाकिस्तान के बीच चुनाव है.”
इसके बाद दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों का नाम लेते हुए भार्गव ने कहा, "भानु भूरिया (बीजेपी उम्मीदवार) भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और कांतिलाल भूरिया (कांग्रेस उम्मीदवार) पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं."
यही नहीं, भार्गव ने रैली में लोगों से ये भी कहा, ‘आप लोग हाथ उठाकर बताइए कि आप हिंदुस्तान के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ.’
बीजेपी प्रत्याशी भानू भूरिया ने मध्य प्रदेश की झाबुआ सीट से उपचुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन रैली के दौरान ही बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने ये बयानबाजी की.
बता दें, झाबुआ विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव है और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत
गोपाल भार्गव के इस बयान के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. शिकायत में कहा, गोपाल भार्गव ने कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तानी प्रतिनिधि बताकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है. कांग्रेस ने आयोग से उनपर कार्रवाई की मांग की है.
गोपाल भार्गव की सफाई
गोपाल भार्गव ने अपने बयान पर बबाल बढ़ता देख सफाई भी दी है. भार्गव ने कहा, ‘मेरा मतलब विचारधारा से था. पाकिस्तान एक विचारधारा है, जो हमेशा युद्ध की बात करता है और कांग्रेस उसका हमेशा समर्थन करती है. इसलिए मैंने ऐसी बात कही.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)