ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड नतीजे- चुनाव आयोग के पहले रुझान आए,JMM-कांग्रेस गठबंधन आगे

झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में किस पार्टी को मिल रही बढ़त

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या इस बार झारखंड बीजेपी को जोहार नहीं बोलने वाला? झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतगणना के शुरुआती रूझानों में JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन आगे चल रहा है. चुनाव आयोग की त रफ से आए पहले बड़े रूझानों JMM 15 सीटों पर और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. इसी के साथ RJD 3 सीटों पर आगे है. यानी इनका गठबंधऩ 25 सीटों पर आगे चल रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग ने 48 सीटों के रूझान दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2014 के झारखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 37 सीटें मिली थीं. लेकिन फिलहाल चुनाव आयोग के रूझानों में पार्टी 20 सीटों से भी नीचे नजर आ रही है. वहीं पिछली बार JMM 19 और कांग्रेस 6 सीटों पर जीती थी, इस तरह से दोनों की टैली मिलाकर 25 थी. मगर इस वक्त इनका गठबंधन इससे ऊपर नजर आ रहा है. 

किसी को बहुमत न मिला तो

लोकसभा चुनाव 2019 में JVM और JMM-कांग्रेस-RJD के साथ मिलकर लड़ी थी. ऐसे में ज्यादा संभावना यही है कि अगर JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन को बहुमत के लिए कुछ सीटें चाहिए होंगी तो JVM उनके साथ चली जाएगी. हालांकि पिछली बार की तुलना में jVM काफी पीछे नजर आ रही है. पिछली बार jVM को 8 सीटें मिली थीं. लेकिन मौजूदा रूझानों में jVM इससे काफी पीछे नजर आ रही है

इन सीटों पर सबकी नजर

जमशेदपुर पूर्व सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. यहां से प्रदेश के सीएम रघुवर दास चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ कैबिनेट में उनके पूर्व सहयोगी सरयू राय ताल ठोक रहे हैं. वहीं दुमका सीट पर भी सबकी नजर है. यहां से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. सिल्ली से आजसू नेता सुदेश महतो लड़ रहे हैं और धनवार से लड़ रहे JVM चीफ बाबुलाल मरांडी की किस्मत भी दांव पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×