झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की बुधवार को जारी लिस्ट में सिर्फ एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किया गया. पहले चरण के चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक लोहरदगा से बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को उतारा है. इस सीट से मौजूदा विधायक सुखदेव अक्टूबर में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे.
AJSU के खाते में थी लोहरदगा सीट
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लोहरदगा सीट से 2014 के चुनाव में एजेएसयू उम्मीदवार कमल किशोर भगत चुनाव जीते थे. बाद में एक मामले में विधायक कमल किशोर को सजा होने पर इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस से सुखदेव भगत जीते थे. मगर, सुखदेव भगत चुनाव से पहले पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बीजेपी को झटका, AJSU और LJP ने पकड़ी अलग राह
दिलचस्प होगा मुकाबला
खास बात है कि अब लोहरदगा सीट पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का मुकाबला मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव से होगा. रामेश्वर उरांव को कांग्रेस ने यहां से टिकट दिया है. वहीं, एजेएसयू ने यहां से नीरू शांति भगत को खड़ा किया है. नीरू 2014 के चुनाव में एजेएसयू से जीतने वाले कमल किशोर भगत की पत्नी हैं. एजेएसयू ने उन्हें उपचुनाव में भी लड़ाया था, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत से हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि बीजेपी अब तक राज्य में कुल 81 में से 53 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 52 उम्मीदवारों के टिकट घोषित किए थे.
(इनपुट: आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - झारखंड में 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी LJP: चिराग पासवान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)