ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अव्हाड अपहरण और मारपीट केस में अरेस्ट, मिली बेल

जितेंद्र अव्हाड को गिरफ्तारी के बाद ठाणे की कोर्ट में पेश किया गया था.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र सरकार के भवन निर्माण मंत्री जितेंद्र अव्हाड (Jitendra Avhad) को अपहरण और मारपीट के एक मामले में गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में ठाणे की सेशंस कोर्ट से उन्हें जमानत दे दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपहरण और मारपीट का आरोप

अव्हाड पर आरोप है कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने वाले शख्स की अपहरण के बाद पिटाई की थी. पीड़ित शख्स का नाम अनंत करमुसे है.

ठाणे पुलिस ने अव्हाड की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. ठाणे पुलिस ने कहा, ''आज शाम को जितेंद्र अव्हाड सीआर नंबर 120/2020 के मामले में वर्तक नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. उनके खिलाफ 365, 324, 143, 147, 148, 506 के तहत केस दर्ज है. वर्तक नगर पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया और उन्हें ठाणे कोर्ट में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने वहां से उन्हें जमानत दे दी.''

0

बीजेपी ने अव्हाड के बर्खास्त करने की मांग की

गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने उद्धव सरकार से अव्हाड को बर्खास्त करने की मांग की. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट किया, ''आखिरकार ठाकरे सरकार के मंत्री की अनंत करमुसे अपहरण और मारपीट केस में गिरफ्तारी हुई.''

सोमैया ने आगे कहा, ''बीजेपी मांग करती है जितेंद्र अव्हाड को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×