ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे कमल हसन?राहुल के बाद सोनिया से मिले

‘अगले चुनाव में गठबंधन पर फैसला अभी नहीं’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या कांग्रेस और कमल हसन के बीच कुछ पक रहा है? अभी दोनों पक्ष भले साफ साफ न कहें पर अनुमान कुछ ऐसे ही लगाए जा रहे हैं. दिल्ली में उन्होंने गुरुवार को सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. बुधवार को वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे.

एक्टिंग से राजनीति में कदम रखने वाले साउथ के एक्टर कमल हासन ने गुरुवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद हासन ने कहा कि तमिलनाडु की राजनीतिक हालात पर सोनिया के साथ बातचीत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘ मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की और हमने तमिलनाडु में राजनीतिक हालात पर चर्चा की.’’
कमल हासन

अगले चुनाव में गठबंधन पर फैसला अभी नहीं

यह पूछे जाने पर कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने के कांग्रेस के प्रयास में सहयोग करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में अभी कुछ फैसला करना जल्दबाजी होगी.'' हासन ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी से मुलाकात के क्या मायने हैं?

तमिलनाडु की राजनीति में दखल रखने वाले कमल हासन ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी 'मक्कल निधि मय्यम ' बनाई है. इस बार वे अपनी पार्टी के साथ मैदान में होंगे. राज्य में 2021 में चुनाव होने हैं. हर बार की तरह इस बार सिर्फ DMK और AIADMK के बीच मुकाबला नहीं है, कमल हासन और रजनीकांत भी दावेदारी के लिए तैयार हैं.

बीजेपी-कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां के पास रजनीकांत और कमल हासन जैसे नेताओं के साथ मिलकर राज्य में अपना सूखा दूर करने का मौका है. ऐसे में दोनों की फैन फॉलोइंग को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस की निगाहें भी इन नए नेताओं पर है.

लेकिन कमल हासन धीरे-धीरे ये साफ कर रहे हैं कि आखिर वो किस पाले में हैं. पार्टी बनाने से पहले भी वो कई बार बीजेपी विरोधी बयान दे चुके हैं. राज्य स्तर पर वो AIDMK का खुला विरोध करने के लिए जाने जाते हैं. अब पहले कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी मौजूदगी फिर राहुल गांधी के साथ ये मुलाकात बहुत कुछ कहती है. ऐसे अनुमान है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नया साथी मिलने जा रहा है.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें-कमल हासन-राहुल की मुलाकात, तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव के संकेत?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×