ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka:सिद्धारमैया ने बदली सीट, खड़गे के बेटे को टिकट- INC की पहली लिस्ट जारी

Karnataka Assembly Election 2023: कनकपुरा से प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार चुनाव लड़ेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. हालांकि, अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

पिछली बार की तरह ही कनकपुरा से प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार चुनाव लड़ेंगे. वहीं मैसूर में वरुणा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को टिकट दी गई है. लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विधायक बेटे प्रियांक का भी नाम है. वह चितापुर से चुनाव लड़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धारमैया ने बदली सीट

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे बड़ा बदलाव पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लेकर देखने को मिला है. उनकी सीट बदल गई है. इस बार सिद्धारमैया वरुणा से चुनाव लड़ेंगे. मैसूर के वरुणा सीट से वर्तमान में सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया विधायक हैं.

वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया वर्तमान में राज्य के उत्तरी भाग में बागलकोट जिले के बादामी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धारमैया ने कोलार से चुनाव लड़ने का मन लगभग बना लिया था. चूंकि कोलार उनके रडार पर था और वो पिछले कुछ महीनों से वहां अपनी सियासी जमीन तैयार कर रहे थे. फरवरी में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपने औपचारिक आवेदन में उन्होंने बदामी, वरुणा और कोलार में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी.

सिद्धारमैया इससे पहले दो बार वरुणा से चुनाव जीते चुके हैं. 2013 में वह यहां से चुनाव जीतकर राज्य के मुख्यमंत्री भी बने थे.

हालांकि, उनके बेटे यतींद्र सिद्धारमैया का पहली लिस्ट में नाम नहीं है.

खड़गे के बेटे को मिला टिकट

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे का भी नाम है. वह चितापुर से चुनाव लड़ेंगे. बता दें प्रियांक खड़गे चितापुर से वर्तमान विधायक भी हैं.

पार्टी ने कोराटागेरे (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर को मैदान में उतारा है. पूर्व मंत्री केएच मुनियप्पा को देवनहल्ली सीट से टिकट दी है.

पार्टी ने मौजूदा विधायक वेकंटरमनप्पा का टिकट काटा है. वो पवागडा से विधायक हैं. 2022 में एक युवक को थप्पड़ मारने का उनका वीडियो वायरल हुआ था.

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल एमएलसी पुत्तन्ना को राजाजीनगर से टिकट मिला है. वहीं पार्टी ने एमबी पाटिल को बबलेश्वर और दिनेश गुंडुराव को गांधीनगर से चुनावी मैदान में उतारा है.

पहली लिस्ट में 8 मुस्लिम उम्मीदवार

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 8 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. गुलबर्गा उत्तर से कनीज फातिमा, बीदर से रहीम खान, शिवाजीनगर से रिजवान अरशद, चामराजपेट से जमीर अहमद खान, रामनगरम से इकबाल हुसैन सहित 8 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.

अगर महिला उम्मदीवारों की बात करें तो खानापुर से पार्टी ने डॉ. अंजलि निंबालकर पर फिर दांव लगाया है. वह 2018 में भी इस सीट से चुनाव जीत चुकी हैं. अंजलि पार्टी प्रवक्ता भी हैं. वहीं पार्टी ने बेलगाम ग्रामीण सीट से लक्ष्मी रवींद्र हेब्बलकर को टिकट दिया है. इनके साथ ही पार्टी ने 4 अन्य महिला उम्मदीवारों को भी मैदान में उतारा है.

जल्द आएगी दूसरी लिस्ट- डी के शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि, केंद्रीय चयन समिति और स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों की पहली सूची को हरी झंडी दे दी है. अगले 3-4 दिन में उम्मीदवारों की दूसरी सूची को भी अंतिम रूप दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×