ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करूंगा- बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक में सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ उठ रही हैं आवाजें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक बीजेपी में पिछले कई महीनों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ लगातार आवाजें उठ रही हैं और उनकी कुर्सी पर खतरा बरकरार है. लेकिन इसी बीच अब सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि वो अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और अलगे दो साल तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक बीजेपी में सीएम के खिलाफ विरोध

सीएम की कुर्सी जाने की खबरों के बीच कर्नाटक के सीएम ने कहा कि वो लगातार लोगों के विकास का काम कर रहे हैं. इसीलिए वो मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. येदियुरप्पा का ये बयान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के बयान के बाद आया है. जिन्होंने कर्नाटक में सीएम बदलने की खबरों को नकार दिया था.

इससे पहले कहा जा रहा था कि कर्नाटक में भी उत्तराखंड की ही तरह बीजेपी सीएम पद पर किसी और को बिठा सकती है. क्योंकि पार्टी के कई नेता सीएम येदियुरप्पा से लगातार नाराज चल रहे हैं और खुलकर उनके खिलाफ आवाज भी उठा रहे हैं. कई नेताओं ने पार्टी आलाकमान से येदियुरप्पा को हटाने की भी मांग की थी.

हालांकि फिलहाल केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से ऐसे कोई संकेत नहीं दिए गए हैं कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदला जा सकता है. इससे पहले जब केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि राज्य में लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं होगा.

येदियुरप्पा ने आलाकमान का दिया था हवाला

इससे पहले जब मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से उन्हें लेकर चल रहे विरोध पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि, अगर पार्टी आलाकमान चाहेगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. येदियुरप्पा ने कहा था कि, "जो भी मेरे खिलाफ बोलता है, उसकी अफवाहों पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. अगर मेरा आलाकमान चाहेगा कि मैं इस्तीफा दे दूं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं खुद राज्य के विकास के लिए काम कर रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि कर्नाटक में बीजेपी में कोई वैकल्पिक नेतृत्व नहीं है. कई नेता हैं जो सक्षम हैं.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×