ADVERTISEMENTREMOVE AD

येदियुरप्पा ने बनाए 3 डिप्टी सीएम, जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बनाए तीन डिप्टी सीएम

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में आखिरकार मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए हैं. लेकिन जिस बात की लगातार चर्चा हो रही थी, आखिरकार सीएम येदियुरप्पा ने उसकी घोषणा कर दी. येदियुरप्पा ने अपने तीन डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की. पार्टी के अंदर कलह की खबरों के बीच तीन डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. बाकी 14 मंत्रियों को भी उनके विभाग बांट दिए गए हैं. बाकी बचे सभी विभाग खुद येदियुरप्पा के पास होंगे.

बीएस येदियुरप्पा ने लक्ष्मण संगप्पा सावदी, गोविंद एम करजोल और अश्वथ नारायण को अपना डिप्टी सीएम बनाया है. तीनों सीधे सीएम के साथ काम करेंगे. इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काफी खबरें सामने आ रही थीं. बताया जा रहा था कि मंत्री पद के लिए पार्टी के अंदर बगावत हो सकती है. तीन डिप्टी सीएम इसी का नतीजा बताए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए किसे क्या मिला?

  1. गोविंद एम करजोल (डिप्टी सीएम) - पीडब्ल्यूडी और सोशल वेलफेयर
  2. अश्वथ नारायण (डिप्टी सीएम) - उच्च शिक्षा विभाग, आईटी
  3. लक्ष्मण संगप्पा सावदी (डिप्टी सीएम) - ट्रांसपोर्ट
  4. जगदीश शेट्टार- सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्री
  5. बसवराज बोम्मई- गृह मंत्रालय
  6. आर अशोक- राजस्व विभाग
  7. के एस ईश्वरप्पा- ग्रामीण विकास
  8. बी श्रीरामुलु- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  9. वी सोमना- आवास
  10. एस सुरेश कुमार-प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा
  11. सीटी रवि- पर्यटन
  12. प्रभु चव्हाण- पशुपालन
  13. जेसी मधुस्वामी- कानून, संसदीय कार्य और लघु सिंचाई
  14. कोटा श्रीनिवास पूजारी- मत्स्य, बंदरगाह और अंतर्देशीय परिवहन
  15. सीसी पाटिल- भूविज्ञान
  16. जोले शशिकला -महिला एवं बाल विकास
  17. एच नागेश- एक्साइज

बता दें कि येदियुरप्पा ने कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी. लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा. इसके लिए येदियुरप्पा और विधायकों का एक मंत्रिमंडल दिल्ली में डेरा डाले हुए था. लेकिन कर्नाटक में आई बाढ़ के चलते मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया. आखिरकार अमित शाह से मीटिंग के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला हुआ. येदियुरप्पा को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 17 अगस्त को इस बात की मंजूरी दी थी कि वह 20 अगस्त को अपना मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं. जिसके बाद कुल 17 मंत्रियों ने मंत्रिपद की शपथ ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×