कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-JDS के 16 विधायकों के इस्तीफे के बीच सियासी हलचल लगातार जारी है. इस दौरान कांग्रेस ने बागी विधायकों को मनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले डीके शिवकुमार आज सुबह पार्टी के बागी विधायक एमटीबी नागराज से मिलने उनके घर पहुंचे.
वहीं, आनंद सिंह और रोशन बेग सहित कांग्रेस-जेडीएस के 5 और बागी विधायक अपने इस्तीफे मंजूर ना होने पर विधानसभा स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.
बागी विधायक सोमशेखर का दावा, इस्तीफा नहीं लेंगे वापस
कर्नाटक के बागी कांग्रेस विधायक एसटी सोमशेखर ने दावा किया है कि विधायक इस्तीफा नहीं वापस लेंगे. सोमशेखर ने कहा, "के सुधाकर दिल्ली में हैं और वो भी हमें सपोर्ट कर रहे हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कांग्रेस ने रामलिंगा रेड्डी को मनाने के प्रयास तेज किए
कांग्रेस ने एक और बागी विधायक रामलिंगा रेड्डी को वापस पार्टी में लाने के लिए मनाने की कोशिश तेज कर दी है. रेड्डी के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने चुप्पी साध रखी है.
बीएस येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी से मांगा इस्तीफा
कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि कुमारस्वामी सरकार के पास बहुमत नहीं है और उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और उन्हें शक्ति परीक्षण का सामना करना चाहिए.