ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

कर्नाटक चुनाव: BJP की पहली लिस्ट में दल-बदलुओं की भरमार

72 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कम से कम 11 ऐसे लोग हैं जो हाल में बीजेपी में शामिल हुए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें ज्यादातर हाल ही में पार्टी के साथ जुड़े दल-बदलुओं को उम्मीदवार बनाया है.

राज्य में 224 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार रात अपने 72 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें कम से कम 11 ऐसे लोग हैं, जो हाल में बीजेपी में शामिल हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिस्ट में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहले बीजेपी छोड़ दी थी. ऐसे लोगों में पी राजीव (कुडाची), एएस पाटिल नादहल्ली (मुद्देबिहाल), बसवन्नागौड़ा पाटिल यतनाल (बीजापुर सिटी), मलिकैया गुटेदार (अफजलपुर), मल्लिकार्जुन खुबा (बसवकल्याण) और डॉ. शिवराज पाटिल (रायचूर) के नाम शामिल हैं.

दूसरे लोगों में मनप्पा वज्जल (लिंगसुगुर), गुलिहट्टी डी शेखर (होसादुर्गा), हलादी श्रीनिवास शेट्टी (कुंडापुरा), गवियप्पा (विजयनगर) और सीपी योगीश्वर (चेन्नापटना) शामिल हैं. उनमें से ज्यादातर वर्तमान विधायक हैं और उनमें से कुछ पहले मंत्री भी रह चुके हैं.

कुछ घंटे पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे OBC नेता

छह बार के विधायक और ओबीसी नेता गुट्टेदार बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किए जाने से कुछ घंटे पहले रविवार को पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने हाल में ही कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी. बीजेपी की पहली लिस्ट को सोचे-समझे दांव के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि उनमें से कुछ को छोड़कर ज्यादातर वर्तमान में विधायक हैं.

बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा और अन्य वरिष्ठ नेताओं जगदीश शेट्टार और के एस ईश्वरप्पा का भी नाम पहली लिस्ट में है. वे क्रमश: शिकारीपुरा, हुबली धारवाड़ मध्य और शिवमोगा से चुनाव लड़ेंगे.

आश्चर्यजनक रूप से खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी के विश्वासपात्र और लोकसभा सदस्य बी श्रीरामुलू को चित्रदुर्ग जिले में मोलकालमुरू सीट से टिकट दिया गया है. उन्हें रेड्डी के गढ़ बेल्लारी से टिकट नहीं दिया गया है. श्रीरामुलू और येदियुरप्पा दो वर्तमान सांसद हैं, जिन्हें पहली सूची में जगह दी गई है.

0

पहली लिस्ट में जिन 72 लोगों के नाम शामिल हैं, उसमें तीन महिलाएं हैं. इनमें शशिकला जोले (निप्पनी), रूपाली नाइक (कारवाड) और पूर्णिमा श्रीनिवास (हिरियूर) का नाम है. पांच साल के अंतराल के बाद राज्य में सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही बीजेपी ने येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनावः येदियुरप्पा समेत 72 BJP कैंडिडेट की लिस्ट जारी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×