कर्नाटक के गृह मंत्री बसावराज बोम्मई ने शनिवार को दावा किया कि समाज में अशांति और समुदायों के बीच दरार पैदा करने के लिए छात्रों और लड़कियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने इसे देश में रची जा रही बड़ी साजिश का हिस्सा बताया.
अमूल्या पर प्रतिक्रिया दे रहे थे मंत्री
सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान अलग-अलग मामलों में हाल में गिरफ्तार अमूल्या लिओना और अरुद्रा के बारे में एक सवाल पर मंत्री प्रतिक्रिया दे रहे थे.
अमूल्या ने शहर में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे . जबकि, अरूद्रा ने हिंदू जागरण वेदिका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में तख्तियां दिखायी थी. इस पर ‘कश्मीर मुक्ति’, ‘दलित मुक्ति’, ‘मुस्लिम मुक्ति’ के नारे लिखे हुए थे .
मंत्री बोम्मई ने कहा, ‘‘आपने ध्यान दिया होगा कि राज्य में नए घटनाक्रम हो रहे हैं. देशभर में ऐसा हो रहा है.’’
उन्होंने कहा कि यह बड़ी साजिश का हिस्सा है, जहां छात्रों और लड़कियों का इस्तेमाल समाज में अशांति और दरार पैदा करने के लिए किया जा रहा है. गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में मौजूद ‘‘देशद्रोही ताकतों’’के नेटवर्क को खत्म किया जाएगा .
इस बीच श्रीराम सेना नाम के राइट विंग संगठन ने अमूल्या के सिर पर 10 लाख का इनाम रखा है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)