ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

कर्नाटक ‘नाटक’ के असली सूत्रधार स्पीकर रमेश कुमार

कर्नाटक के स्पीकर के आर रमेश कुमार अपने ड्रामाई अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अब सारी निगाहें उनकी स्क्रिप्ट पर हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद चले नाटक में सबसे ज्यादा नजर जिस एक शख्स पर है वह हैं स्पीकर के आर रमेश कुमार. जितनी चर्चा इस राजनीतिक घटनाक्रम की हो रही है और उससे ज्यादा उत्सुकता रमेश कुमार की अगली चाल को लेकर है. आखिर वह क्या फैसला करेंगे. क्या वह विधायकों का इस्तीफा का मंजूर कर लेंगे या फिर उन्हें अयोग्य करार देंगे. सुप्रीम कोर्ट भी रमेश के रुख पर नजर बनाए हुए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनीति के माहिर और मुखर खिलाड़ी

रमेश कुमार राजनीति के माहिर और बेहद मुखर खिलाड़ी हैं. उनके आलोचक कहते हैं कि हाउस में वह सदस्यों से भी ज्यादा बोलते हैं. रमेश कुमार की वर्किंग स्टाइल में राजनीति और एक्टिंग का दिलचस्प घालमेल देखने को मिलता है.

रमेश ने कई कन्नड़ सीरियलों में नेता की भूमिका निभाई है और सदन में वह विधायकों को काबू करने में संवाद अदायगी और पंचलाइन का इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाते.

कुमार ने पहला चुनाव 1978 में जीता था. उस दौरान वह कोलार जिले के श्रीनिवासपुरा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीते थे. इसके बाद उनका राजनीतिक जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहा. वह अपने कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जी वी वेंकटशिवा रेड्डी से पांच बार चुनाव जीते हैं और चार बार हारे हैं. इनमें से ज्यादातर चुनावों में हार जीत का अंतर एक हजार वोट से भी कम का रहा है. दोनों के समर्थकों के बीच कई बार खूनी हिंसा हो चुकी है.

0

डायलॉगबाजी कभी-कभी भारी पड़ जाती है

पाला बदलने में माहिर कुमार कांग्रेस से जनता पार्टी में गए. फिर जनता दल में आए और अब कांग्रेस के विधायक हैं. हालांकि कभी-कभी उनकी डायलॉगबाजी उन्हें भारी पड़ जाती है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने बीजेपी की ओर से जनता दल (एस) के विधायकों को खरीदने की कोशिश का हवाला देते हुए अपनी तुलना रेप पीड़ित के तौर पर की दी थी. इससे जुड़े एक ऑडियो क्लिप में उनका नाम भी था. इसके बाद उन्होंने कहा था वह एक रेप पीड़ित जैसा महसूस कर रहे हैं. उन्हें अपने इस बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी.

कई बार रमेश मामलों को भावुकता भरा मोड़ दे देते हैं. कई दफा वह सार्वजनिक तौर पर रो भी पड़े हैं. पिछले साल वह चामुंडेश्वरी से पूर्व सीएम सिद्धारमैया की हार पर सार्वजनिक रूप से रो पड़े थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×