ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में कर्नाटक का सियासी ड्रामा, जानिए पूरे दिनभर क्या हुआ बवाल

मुंबई के होटल के बाहर दिखा कर्नाटक का सियासी ड्रामा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक का सियासी बवाल बुधवार को मुंबई तक पहुंच गया. जिस होटल में बागी विधायक ठहरे हैं, उसके बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बुधवार सुबह से लेकर ही मुंबई की चर्चा शुरू हो गई. कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के आने से पहले विधायकों के कहने पर पुलिस ने होटल को घेर लिया. इस होटल की सुरक्षा इतनी टाइट हो गई कि परिंदा भी विधायकों तक नहीं पहुंच सकता था. जानिए कर्नाटक मामले पर बुधवार सुबह से लेकर अभी तक क्या-क्या हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • मंगलवार देर रात खबर आई कि कर्नाटक से कुछ मंत्री और खुद सीएम कुमारस्वामी मुंबई में ठहरे विधायकों से मिलने पहुंच रहे हैं. लेकिन इसकी भनक लगते ही कर्नाटक कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायकों ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को एक लेटर लिख दिया. जिसमें उन्होंने लिखा, "हम मुंबई में होटल रेनेसां, पवई में रह रहे हैं. हमने सुना है कि एचडी कुमारस्वामी और डीके शिवकुमार होटल में आने वाले हैं. हमें खतरा महसूस हो रहा है. हम उनसे मिलना नहीं चाहते. उन्हें होटल परिसर में आने की इजाजत मत दीजिए."
  • विधायकों की चिट्ठी मिलते ही मुंबई के रेनसां होटल को पूरी तरह से सील कर दिया गया. सुबह होते ही होटल के हर गेट पर भारी पुलिसबल तैनात दिखा. होटल के बाहर महाराष्ट्र स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स और दंगा नियंत्रण पुलिस को तैनात किया गया.
  • कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने मुंबई पहुंचने के बाद कहा कि 'मैंने रेनेसां होटल में एक कमरा बुक किया है. मेरे दोस्त भी यहां हैं. अभी कुछ छोटी-मोटी दिक्कतें हैं, जिन्हें सुलझा लिया जाएगा. हम तुरंत अलग नहीं होने वाले हैं. शिवकुमार ने कहा, खतरे की कोई भी बात नहीं है, हम एक दूसरे की इज्जत और प्यार करते हैं.'
  • मुंबई में जहां विधायक ठहरे थे, उस होटल में पहुंचते ही डीके शिवकुमार को पुलिस ने रोक लिया. मुंबई पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को होटल के गेट से दूर कर दिया. साथ ही होटल ने उनकी बुकिंग भी कैंसिल कर दी. इसके बाद शिवकुमार ने कहा कि वो बिना विधायकों से मिले वापस नहीं जाने वाले हैं. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि वो मुझे कॉल करेंगे. उनका दिल टूटा है. मैं लगातार उनसे संपर्क में हूं. दोनों तरफ से दिल धड़क रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • मुंबई में चल रहे सियासी ड्रामे की बीच खबर आई कि कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. विधायकों का आरोप है कि अध्यक्ष जानबूझकर हमारा इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे हैं और मामले को टाल रहे हैं. विधायकों के कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अपने संवैधानिक कर्तव्य से भाग रहे हैं. इस मामले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
  • मुंबई के अलावा कर्नाटक में बीजेपी नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे. विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ धरना देते हुए उन्होंने कहा कि वो जानबूझकर मामले को टाल रहे हैं. इसके बाद येदियुरप्पा ने मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यपाल से मुलाकात की भी बात कही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×