ADVERTISEMENTREMOVE AD

"कांग्रेस के सत्ता में आने पर दंगा..." अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने किया FIR

Karnataka Congress प्रमुख ने कहा-"मेरे खिलाफ 20 से अधिक मामले फालतू में दर्ज किए गए हैं."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस (Congress) के सीनियर लीडर रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ. परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी की एक रैली के आयोजकों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है. अमित शाह ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा संबोधित करते हुए कहा था कि "कांग्रेस के सत्ता में आने पर दंगा हो जाएगा"

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Karnataka Congress प्रमुख ने कहा-"मेरे खिलाफ 20 से अधिक मामले फालतू में दर्ज किए गए हैं."

अमित शाह द्वारा दिए गए बयान "कांग्रेस के सत्ता में आने पर दंगा हो जाएगा" का हवाला देते हुए कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि 'कानून के मुताबिक कार्रवाई की जानी चाहिए. अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो उसे गिरफ्तार किया जाता. केंद्रीय गृह मंत्री यह नहीं कह सकते कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो साम्प्रदायिक दंगे होंगे. वह गृहमंत्री हैं, बीजेपी के स्टार प्रचारक नहीं.

“मेरे खिलाफ 20 से अधिक मामले फालतू में दर्ज किए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पहले ही चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा चुकी है. वहां शिकायत दर्ज कराने के बाद हम यहां आए हैं"
0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एफआईआर की पुष्टि करते हुए कहा कि 'हम एक महत्वपूर्ण मुद्दे के साथ हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन आए हैं. हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 171 जी (चुनाव के संबंध में झूठा बयान), 505 (2) (वर्गों के बीच दुश्मनी, घृणा या दुर्भावना पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) और 123 (युद्ध छेड़ने के लिए डिजाइन को सुविधाजनक बनाने के इरादे से छिपाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×