ADVERTISEMENTREMOVE AD

उठापटक की राजनीति करने वालों के लिए संदेश हैं कर्नाटक के नतीजेः PM

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री की स्थिति ऐसी बना दी थी, जैसा कि अपहरण करने वाला भी नहीं करता

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनार्टक उपचुनावों में बीजेपी को मिली भारी बढ़त का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कर्नाटक में उसने जिसे मुख्यमंत्री बनाया, उन्हें वह सुबह-शाम बहुमत की बंदूक दिखाती थी, आज जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी झारखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार को बरही में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में छह सीटों पर जीत और छह सीटों पर बीजेपी की बढ़त का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘कर्नाटक में कांग्रेस ने जिन्हें मुख्यमंत्री बनाया था, उन्हें सुबह शाम बंदूक दिखाई जाती थी.. बहुमत की बंदूक.. और दिल्ली के लिए एक करोड़ ...दिल्ली के लिए एक करोड़...दिल्ली के लिए दो करोड़ ... की बात होती थी...और वह बेचारे मुख्यमंत्री जनता जनार्दन के बीच जाकर रोते थे ...आंसू बहाते थे.’’

“कर्नाटक में चुनाव के दौरान वहां की जनता ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए अपना मत दिया था. जनता ने कांग्रेस और उसके साथियों की पिछली सरकार के दौरान लापरवाही, भ्रष्टाचार और बेईमानी देखी थी. इसी कारण उन्होंने बीजेपी को पसंद किया लेकिन कांग्रेस और उनके साथियों ने मिलकर इस जनमत को धोखा दे दिया . जनता की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया.”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस और जेडीएस पर्दे के पीछे सांठगांठ करके रातों-रात कुर्सी पर बैठ गए. जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार बनाई और फिर एक साल तक सरकार में बने रहने की जतन में लगी रही... जनता की भलाई उनके एजेंडे में थी ही नहीं.’

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री की स्थिति ऐसी बना दी थी, जैसा कि अपहरण करने वाला भी नहीं करता. कांग्रेस के उन कारनामों का जवाब आज जनता जनार्दन ने कमल का बटन दबा कर दे दिया है.

प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा, ‘‘अब कर्नाटक में जोड़-तोड़ वाली सरकार नहीं है. मैं कर्नाटक की जनता को बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज उसने अपनी मुहर लगाकर फिर मजबूत सरकार को नई ताकत दे दी है.’’

कर्नाटक में जनमत और लोकतंत्र की जीत: मोदी

महाराष्ट्र में हाल में अपने गठबंधन सहयोगी शिवसेना से धोखा खाने वाली बीजेपी के दर्द को बयान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक परिणाम याद रखना बहुत जरूरी है क्योंकि उठापटक की राजनीति करने वाले नेताओं के लिए यह कड़ा संदेश है.

“कांग्रेस कभी भी गठबंधन के भरोसे पर खरी नहीं उतरी है. वह अपने मतलब के लिए गठबंधन और जनादेश का उपयोग करती आई है. अपने हितों के लिए वह सहयोगियों का उपयोग कठपुतली की तरह करती है.”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

रांची समेत 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को मतदान

राज्य में तीसरे चरण में रांची समेत 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा. झारखंड में पांच चरणों में कुल 81 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिसमें पहले चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान 30 नवंबर को हुआ दूसरे चरण में सात दिसंबर को राज्य की बीस विधानसभा सीटों पर 64.84 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया था.

राज्य में तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर को, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को और पांचवें और अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचों चरण की मतगणना एक साथ 23 दिसंबर को की जाएगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×