ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है मायावती के साथ हमेशा साये की तरह दिखने वाला ये लड़का?

मायावती का असली भतीजा करने जा रहा है राजनीति में एंट्री

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जब मायावती के 63वें जन्मदिन पर अखिलेश यादव मायावती को शॉल ओढ़ाकर उन्हें बधाई दे रहे थे. उस समय मायावती के ठीक पीछे एक लड़का खड़ा था जो एकाएक चर्चा का विषय बन गया. सबके मन में यही सवाल था कि ये लड़का कौन है? कहां से आया है? कैसे ये मायावती के इतने करीब खड़ा है?

मायावती के साथ साये की तरह घूमते इस लड़के को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम सवाल तैर रहे हैं. तो चलिए, हम आपको बताते हैं कि ये लड़का आखिर है कौन?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जानकारी के मुताबिक, मायावती के साथ नीले सूट में दिख रहे इस लड़के का नाम आकाश है. ये मायावती के मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. मायावती तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं उनके बाद उनका भाई सुभाष कुमार और फिर आनंद कुमार हैं. मायावती ने साल 2017 में अपने छोटे भाई आनंद कुमार को बीएसपी का उपाध्यक्ष बनाया था.

18 सितंबर 2017 को बीएसपी ने मेरठ में रैली की थी. मंच पर बैठे नेताओं में 2 लोगों पर सबकी निगाह टिकी हुई थी. वो 2 लोग थे मायावती के भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश. ये पहला मौका था जब आकाश किसी ऐसी सभा का हिस्सा बने और मायावती ने लोगों से उनका परिचय भी करवाया.

आकाश को कई मौकों पर बुआ मायावती के साथ देखा गया है. इसी वजह से आकाश को लेकर सबके मन में जिज्ञासा बनी हुई थी कि ये आखिर हैं कौन?

लंदन से किया है MBA, अब पॉलिटिक्स में कर सकते हैं एंट्री

आकाश ने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की हुई है. साल 2017 से आकाश जब मेरठ की रैली में शामिल हुए थे तभी से कहा जा रहा है कि आकाश बीएसपी में शामिल हो कर सक्रिय राजनीति में एंट्री लेंगे. बीएसपी के नेता बताते हैं कि आकाश को लखनऊ और दिल्ली में कई पार्टी मीटिंगों में देखा गया है.

जिस दिन मायावती ने अपने भाई आनंद को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था, उसी दिन मायावती ने पार्टी के अन्य नेताओं से आकाश का भी परिचय करवाते वक्त कहा था कि ‘‘ये आकाश है इसने लंदन से एमबीए किया है और ये पार्टी के काम देखेगा.’’ ऐसे में आकाश भी बुआ मायावती के साथ रहकर भारतीय राजनीति के गुर सीख रहे हैं.

मायावती हमेशा से ही राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ बोलती दिखीं हैं. लेकिन अब शायद बढ़ती उम्र और विश्वस्तों की कमी के चलते मायावती को परिवार में ही उत्तराधिकारी ढूंढने पढ़ रहे हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने पहले अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया और अब भतीजे आकाश भी एक्टिव पॉलिटिक्स में एंट्री के लिए तैयार हैं. पार्टी के कुछ नेता आकाश को मायावती के उत्तराधिकारी के तौर पर देख रहे हैं. हालांकि, ये तो भविष्य ही बताएगा कि आकाश को पार्टी में क्या जिम्मेदारी मिलती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×