ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में कुमार विश्वास को नहीं मिला निमंत्रण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में कुमार विश्वास नजर नहीं आए. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने घर पर इफ्तार पार्टी रखी, जिसमें आप के तमाम नेता पहुंचे, लेकिन कुमार विश्वास नजर नहीं आए. खबर है कि केजरीवाल की तरफ से कुमार को निमंत्रण ही नहीं मिला. जब से केजरीवाल सीएम बने हैं, उन्होंने तीसरी बार इफ्तार पार्टी दी हैं.

इससे पहले दोनों बार कुमार विश्वास इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन इस बार वो नजर नहीं आए. कुमार को नहीं बुलाने के पीछे दोनों के बीच आपसी तनाव माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुमार विश्वास ने खुद पत्रकारों से कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार के आयोजित इफ्तार पार्टी के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया था.

पिछले कुछ महीने से आम आदमी पार्टी के अंदर की कलह खुलकर सबके सामने आ रही है. कुछ दिन पहले ही कुमार विश्वास और दिलीप पांडेय के बीच सोशल मीडिया पर तकरार दिखी थी. दिलीप पांडेय ने कुमार विश्वास पर सवाल उठाया था. पांडेय ने ट्विटर पर लिखा था- भैया, आप कांग्रेसियों को खूब गाली देते हो, पर कहते हो कि राजस्थान में वसुंधरा के खिलाफ नहीं बोलेंगे? ऐसा क्यों?

पांडेय के इस बयान से जाहिर होता है कि कुमार विश्वास को लेकर आम आदमी पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है. इससे पहले अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्हें पार्टी से सस्पेंड भी किया गया.

अमानतुल्ला खान विवाद के बाद ही कुमार विश्वास को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया था और हाल ही में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. जिसके बाद कुमार विश्वास राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए थे.

(इनपुट आईएनएस से)


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×