ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंगा में शवों के मिलने पर बोले लालू-‘मरने के बाद कफन नसीब नहीं’

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर गंगा नदी में मिले शवों को लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर गंगा नदी में मिले शवों को लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गई है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सरकार पर इस मामले को लेकर हमला बोला है, लालू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि जिंदा रहते इलाज नहीं मिला और मरने के बाद कफन तक नसीब नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के शवों को दफनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू प्रसाद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा,

जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और ईलाज नहीं दिया, मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफन और जमीन भी नसीब नहीं हुआ. दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया. कुत्ते लाशों को नोच रहे है. हिंदुओं को दफनाया जा रहा है. कहां ले जा रहे है देश और इंसानियत को?’’

इससे पहले तेजस्वी यादव भी इस मामले को लेकर सरकार को घेर चुके हैं. तेजस्वी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, '' बिहार के बक्सर में सैकड़ों लाशें गंगा में तैरती मिली. कल्पना कीजिए हालात कितने भयावह है, सरकार अब भी जमीनी हकीकत को स्वीकार नहीं कर रही है. डबल इंजन सरकार फेल है इसलिए अब गांवों में भी संक्रमण फैल चुका हैस अस्पताल क्या शमशानों में भी जगह नहीं, लोग लाशों को फेंकने पर मजबूर है.''

बता दें कि बिहार के बक्सर जिले के चैसा में कई शवों को बरामद किया गया है, इसके बाद उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर गंगा नदी में जाल लगा दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×