पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. शुक्रवार देर शाम तक चली बीजेपी संसदीय दल की बैठक में तय किया गया कि नरेंद्र मोदी अपनी संसदीय सीट वाराणसी से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली शामिल थे.
बैठक में पार्टी के सीनीयर नेता सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, थावरचंद गहलोत, जेपी नड्डा और पार्टी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.
हालांकि पीएम दूसरी कौन सी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगे ये अभी तय नहीं किया गया है. 2014 में पीएम मोदी वाराणसी के अलावा गुजरात की वडोदरा सीट से चुनाव लड़ा था. वडोदरा सीट पर भी पीएम मोदी भारी अंतर से जीतकर आए थे. वडोदरा में कांग्रेस के मधुसुदन मिस्त्री दूसरे स्थान पर थे.
2014 के चुनाव में कैसा था वाराणसी का नतीजा
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी की सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव लड़ा था. पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से हराया था. बता दें कि पीएम मोदी को 2014 लोकसभा चुनाव में 5,81,022 वोट मिले थे वहीं अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट मिले थे.
किसे कितने वोट मिले थे
- नरेंद्र मोदी (बीजेपी)- 5,81,022 वोट
- अरविंद केजरीवाल(आम आदमी पार्टी)- 2,09,238 वोट
- अजय राय (कांग्रेस)- 75,614 वोट
- विजय प्रकाश जायसवाल( बीएसपी)- 60,579 वोट
- कैलाश चौरसिया(एसपी) - 45,291 वोट
इस रेस में कांग्रेस तीसरे पायदान पर रही. कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए थे. राय के साथ इस सीट पर एसपी और बीएसपी के उम्मीदवार भी अपनी जमानत बचा पाने में नाकाम रहे.
झारखंड मे आजसू को दी 1 सीट
बीजेपी ने 5 राज्यों मे प्री पोल अलायंस कर सीटों का बंटवारा कर लिया है. खबर है कि शुक्रवार को हुई संसदीय दल की बैठक में बीजेपी ने झारखंड में आजसू के साथ गठबंधन पर मुहर लगाकर उसको 1 सीट देने का फैसला किया है. आजसू के खाते में गिरीडीह की लोकसभा सीट आई है.
इससे पहले बीजेपी ने बिहार में जेडीयू और एलजेपी, महाराष्ट्र में शिवसेना, पंजाब में अकाली दल, तमिल नाडू में अन्नाद्रमुक के साथ प्री पोल अलायंस कर के सीटों के बंटवारे का ऐलान किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)