प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को अयोध्या से मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. आदिलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार झूठ और प्रचार पर टिकी है. देश के युवा बेरोजगार हैं, मनरेगा किसानों को 6-6 महीने तक पैसा नहीं मिल रहा है. इसी के साथ प्रियंका गांधी ने कहा कि वाराणसी में जब वो पहुंची तो उन्हें लगा कि मोदी तो घर-घर जाकर लोगों से मिलते होंगे.
मैंने वाराणसी के लोगों से पूछा कि क्या पीएम मोदी गांव में आते हैं? लोगों ने कहा नहीं, मैं चौंक गई, क्योंकि मुझे उनकी लोकप्रियता देखकर लगता था कि वो जरूर ऐसा कुछ करते होंगे. उन्होंने पूरी दुनिया में घूम-घूमकर लोगों को गले लगाया लेकिन अपने लोगों को नहीं.प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस
प्रियंका गांधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा-
अमेरिका गए जापान गए चीन गए, लेकिन अपने लोगों के बीच नहीं गए. कांग्रेस ने मनरेगा बनाया, लेकिन इन्हें ये योजना पसंद नहीं आई. आज मनरेगा में जो रोजगार करता है उसे कई महीनों तक पैसे नहीं मिलते हैं. हर महीने 6 हजार रुपये तक आय का प्रावधान कांग्रेस सरकार करेगी. जब न्याय योजना की घोषणा हुई तो बीजेपी ने इसे चुनावी जुमला बताया.
प्रियंका गांधी ने 2019 के चुनाव को संविधान बचाने का चुनाव बताते हुए कहा-
- संविधान और संस्थाओं को नष्ट करने की पूरी योजना बनाई है.
- ये लोग आपको मजबूत नहीं करना चाहते खुद को मजबूत करना चाहते हैं
- इससे दुर्बल सरकार कभी इस देश में नहीं हुई है, क्योंकि इनके पास जनता की आवाज सुनने की ताकत नहीं है
- सत्य नहीं छिप सकता है, क्योंकि विकास का वचन नाकाम हुआ है सरकार नाकाम हुई है
- ये राजनीति जो आपको कमजोर बनाती है, अपने हाथों में सत्ता रखती है उसका क्या करना चाहते हैं आप?
- ये बहुत बड़ा चुनाव है, देश और संविधान को बचाने वाला चुनाव है
अयोध्या में प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत हुआ.
प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान दी गई है. ऐसे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो मोदी को टक्कर दे सकती हैं. पीएम मोदी की सीट वाराणसी से कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. हो सकता है की कांग्रेस प्रियंका को इस सीट से उतार कर सभी को चौंका दे.
ये भी पढ़ें-
चुनाव 2019| ये देश और संंविधान को बचाने वाला चुनाव है: प्रियंका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)