मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने अंडे खाने पर एक बयान दिया है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है. गोपाल भार्गव ने कहा है कि अंडे खाने से बच्चे बड़े होकर नरभक्षी बन जाएंगे. उन्होंने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के एक प्रस्ताव पर सवाल पूछे जाने के बाद ये जवाब दिया.
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को अंडे मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया है. सरकार के मुताबिक अब अन्य भोजन की तरह बच्चों को अंडे वितरण भी किए जाएंगे. जिससे उन्हें उचित प्रोटीन मिल सके. सरकार के इसी प्रस्ताव पर गोपाल भार्गव ने कहा,
“भारत के जो संस्कार हैं, सनातन संस्कृति में मांसाहार निषेध है. अगर बचपन से ही हम इन्हें खाएंगे तो बड़े होकर नरभक्षी न हो जाएं.”गोपाल भार्गव, बीजेपी नेता
बता दें कि मध्य प्रदेश भी देश का एक ऐसा राज्य है, जहां कुपोषण के चलते कई बच्चे बीमार पड़ते हैं और मौत के मुंह तक चले जाते हैं. इसी को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से अंडे देने का प्रस्ताव दिया गया था. आंगनवाड़ी में पहले ही बच्चों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाता है. जिसमें सत्तू, दलिया और दाल जैसे आहार होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)