ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP:सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह ने अपने ही प्रशासन को बताया निरंकुश

MS Sisodia पूर्व कांग्रेसी नेता और मौजूदा उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra S Sisodia) ने अपनी ही शिवराज सरकार के अधिकारियों के कामकाज पर नाराजगी जाहिर की है. वे अपनी सरकार के प्रशासन को निरंकुश बता रहे हैं. अपनी ही सरकार के मुख्य सचिव को मनमानी करना वाला बता रहे हैं.

दरअसल, कैबिनेट मंत्री, थाना प्रभारियों की पोस्टिंग के मामले को लेकर नाराज चल रहे हैं. जिसके बाद उनका गुस्सा मुख्य सचिव पर फूटा है. हालांकि सिसोदिया बार-बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

महेंद्र सिंह सिसोदिया पूर्व कांग्रेसी नेता और मौजूदा उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं, समर्थक ऐसे कि जब सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से बगावत की तो महेंद्र सिंह भी साथ-साथ बीजेपी में शामिल हो गए.

फिलहाल महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवराज सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, लेकिन इसके बावजूद मीडिया के सामने उन्होंने अपनी सरकार के प्रशासन पर सवाल उठाया है. सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अच्छे हैं. लेकिन चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस जैसे अधिकारी के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. पूरा निरंकुश प्रशासन. और इस निरंकुशता का आधार मैं किसी को बनाता हूं तो वो मुख्य सचिव को ही बनाऊंगा. इतना अच्छा मुख्यमंत्री होने के बाद शासन निरंकुश क्यों है?'

सिसोदिया ने आगे कहा कि उनकी नाराजगी न सिर्फ मुख्य सचिव बैंस के लिए है बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए है जो उनकी पार्टी और संगठन के साथ काम नहीं करता. उन्होंने आगे कहा कि जो डुप्लीकेसी के साथ काम करता है वो ही मेरा सबसे बड़े शत्रु है.

अब सवाल है कि आखिर अपनी ही सरकार के चीफ सेक्रेटरी से मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया नाराज क्यों हैं. दरअसल, इसके पीछे थाने में होने वाली पोस्टिंग है.

अभी हाल ही में शिवपुरी के एसपी राजेश चंदेल ने कुछ थाना प्रभारियों के प्रभार में बदलाव किया और कुछ थाना प्रभारियों को नई पोस्टिंग दे दी. इसी बात को लेकर महेंद्र सिंह सिसोदिया नाराज हो गए कि एसपी ने बिना उनसे राय लिए ट्रांसफर कैसे किया. महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं.

वहीं एसपी ने ट्रांसफर को लेकर प्रशासनिक सुविधा का हवाला दिया लेकिन मंत्री सिसोदिया संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिख दिया. पत्र में सिसोदिया ने लिखा,

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बिना मेरे अनुमोदन के थाना प्रभारियों की पदस्थापन विभिन्न थानों में की गई है जो नियमों के विपरीत होकर स्वेच्छाचारिता का प्रतीक है और संबंधित के खिलाफ यानी एसपी के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित कर इस कार्यालय को अवगत कराएं.
MS Sisodia पूर्व कांग्रेसी नेता और मौजूदा उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं.

इसके बाद सिसोदिया ने पत्र की प्रति केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सचिव और अपर मुख्य सचिव गृह विभाग की ओर भेज दी.

हालांकि सिसोदिया ने इस पत्र में गृहमंत्री और सीएम को प्रतिलिपि नहीं भेजी, जिसके बाद कांग्रेस ने सिसोदिया पर चुटकी ली. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा, "मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री की चिट्ठी कलेक्टर को, एसपी पर कार्यवाही को लेकर…? क्या मंत्री जी को इतना सामान्य ज्ञान नहीं…? प्रतिलिपि भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया को, मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को नहीं…? प्रदेश की BJP की राजनीति में भारी उठापठक के संकेत.."

29 अगस्त को महेंद्र सिसोदिया ने कलेक्टर को पत्र लिखा था, लेकिन जानकारी के मुताबिक अबतक इसपर कोई जवाब नहीं आया है.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें