ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र संकटःBJP नेता ने कहा-किसी भी वक्त आ सकती है ‘गुड न्यूज’

मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर चल रहे गतिरोध में संभावित सफलता के संकेत दिए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने मंगलवार को शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर चल रहे गतिरोध में संभावित सफलता के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि किसी भी पल "खुशखबरी" आ सकती है.

वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास पर बुलाई गई बीजेपी नेताओं की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. सरकार गठन के सवाल पर मुनगंटीवार ने कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“सरकार के गठन के संबंध में एक अच्छी खबर किसी भी क्षण आ सकती है.”
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर चल रहे गतिरोध में संभावित सफलता के संकेत दिए हैं
महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्री हैं सुधीर मुनगंटीवार
(फोटो: ANI)

बैठक में शामिल होने के बाद बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि वे अब शिवसेना के प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा-

हमने महाराष्ट्र में पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में फडणवीस को अपना पूर्ण समर्थन दे दिया है.
0

कहां फंसा है पेच?

बता दें, बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री और मंत्री पद के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. चुनाव नतीजों का ऐलान हुए 12 दिन बीत चुके हैं. लेकिन बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें मिलने के बाद भी अब तक सरकार का गठन नहीं हो सका है.

सत्ताधारी बीजेपी और शिवसेना को 161 सीटें मिली हैं, जबकि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिए.

उद्धव ठाकरे का दावा है कि लोकसभा चुनावों से पहले शिवसेना और बीजेपी के बीच "सत्ता के समान बंटवारे" पर "सहमति" बनी थी. लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के दावों को खारिज कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलाकातों का दौर जारी

बता दें, महाराष्ट्र में कुर्सी की कलह को लेकर हलचल तेज है. मुंबई से दिल्ली तक मुलाकातों का सिलसिला जारी है. सोमवार को देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान राउत ने सरकार के गठन में देरी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा दिया.

उधर, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने भी दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है. इसके अलावा एनसीपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार शाम महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी मुलाकात की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें