ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM उद्धव ठाकरे की PM मोदी से मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में ठाकरे की पीएम से होगी मुलाकात

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मंगलवार 8 जून को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं. बताया गया है कि, सीएम ठाकरे राज्य के मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान मराठा और ओबीसी आरक्षण समेत वैक्सीनेशन और ताऊते चक्रवात में हुए नुकसान को लेकर चर्चा होगी. सीएम के साथ डिप्टी सीएम अजित पवार और पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण भी इस बैठक में शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर लिखी थी चिट्ठी

पिछले मई में पीएम मोदी ने अलग-अलग राज्य के सीएम से कोरोना स्थिति पर चर्चा की थी जिसमे उद्धव भी शामिल थे. लेकिन कल उद्धव काफी लंबे समय के बाद पीएम मोदी से प्रत्यक्ष रूप में मुलाकात करने वाले हैं. इससे पहले वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर उद्धव ने पीएम को चिट्ठी भी लिखी थी. ठाकरे ने 18 साल से 44 साल तक के लोगों को भी वैक्सीनेशन पॉलिसी में शामिल करने के मांग की थी. साथ ही मुंबई के हॉफकिन इंस्टीट्यूट में वैक्सीन बनाने की इजाजत मांगी थी. हालांकि ये दोनों मांगे अब पूरी हो चुकी हैं.

वैक्सीन की कमी के बाद राज्यों पर लगातार दबाव बन रहा था. राज्य केंद्र से वैक्सीन खरीदकर उन्हें देने की मांग कर रहे थे, लेकिन केंद्र ने इससे पहले इनकार कर दिया. जिसके बाद महाराष्ट्र ने भी बाकी राज्यों की तरह वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर जारी किए थे. लेकिन कई बार टेंडर की डेडलाइन आगे बढ़ाने के बावजूद किसी कंपनी का आवेदन नहीं मिला. जिसके चलते आखिरकार टेंडर को रद्द करना पड़ा.
0

हालांकि राज्यों की लगातार मांग और सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अब हर वर्ग के लोगों के लिए राज्यों को वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी. जिसके तहत 75% वैक्सीन केंद्र खरीदेगा और 25% राज्य के प्राइवेट प्लेयर्स खरीद सकेंगे.

मराठा आरक्षण पर भी होगी बात

प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाली इस मुलाकात में महाराष्ट्र में चल रहे मराठा और ओबीसी आरक्षण के विवाद पर भी सीएम उद्धव चर्चा करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में मराठा आरक्षण रद्द करने के आदेश दिए और ओबीसी आरक्षण पर स्थानीय निकाय चुनाव में रोक लगा दी. जिसके चलते दोनों समुदायों में असंतोष फैला है.

राज्यसभा सांसद और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजी राजे ने शिवराज्याभिषेक के मौके पर रायगड किले से राज्यभर में मराठा आरक्षण को लेकर 19 जून को बड़ी रैली निकलने की घोषणा की है. ऐसे में आरक्षण का पेच सुलझाने के लिए उद्धव सरकार अब गेंद केंद्र सरकार के कोर्ट में डालने की कोशिश में दिख रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में पीएम के साथ होने वाली इस अहम बैठक से पहले एनसीपी चीफ शरद पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर उनसे मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो दिल्ली में बैठक से पहले पवार और ठाकरे के बीच कई मुद्दों को लेकर रणनीति तय हुई है.

साथ ही हाल ही में फडणवीस और पवार के बीच हुई बैठक के बाद उद्धव और पीएम मोदी की बैठक को राजनीतिक लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×