ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला,विपक्ष ने कहा-BJP का खेल खत्म

कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जताई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र पर अहम फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 27 नवंबर की शाम 5 बजे से पहले बहुमत साबित करने का वक्त दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष ने खुशी जताई है. कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोर्ट का फैसला आते ही एनसीपी नेता नवाब मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा है- सत्यमेव जयते. बीजेपी का खेल खत्म

कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ट्वीट में लिखा है-सत्यमेव जयते

संजय राउत ने एक और ट्टीट में लिखा है-

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वागत किया है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी.

महाराष्ट्र पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता पृथ्वी राज चव्हान ने कहा-हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं. देवेंद्र फडणवीस को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए अपने ट्टीट में लिखा है-

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय बीजेपी-अजीत पवार की नाजायज सरकार को तमाचा है, जिन्होंने जनादेश को बंधक बना रखा था.

महाराष्ट्र में बीजेपी ने 23 नवंबर की सुबह देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ तो दिला दी, लेकिन अब उसके सामने सरकार चलाने के लिए बहुमत साबित करने की चुनौती है. बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 का है. इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 सीटें मिली हैं. ऐसे में बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए 40 और विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश,महाराष्ट्र विधानसभा में कल होगा फ्लोर टेस्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×