ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: खुदकुशी केस में आरोप झेल रहे मंत्री पर अब ‘नए’ आरोप

बीजेपी की तरफ से कुछ नेता महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राठौड़ के नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टिकटॉक स्टार के सुसाइड केस में नाम आने के करीब 15 दिन बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय राठौड़ सामने आए. संजय राठौड़ वाशिम जिले के पोहरादेवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे, पोहरादेवी मंदिर बंजारा समाज की कुल देवी है और संजय राठौड़ भी बंजारा समाज से ही आते है. लेकिन उनके समर्थकों ने जिस तरीके से कोरोना नियमों की धज्डियां उड़ाई हैं, उसके बाद से बीजेपी की तरफ से कार्रवाई की मांग होने लगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक तरफ महाराष्ट्र में बढ़ते केसों को देखते हुए ठाकरे सरकार की तरफ से कोरोना से जुड़े नियम और सख्ती से लागू करने के संकेत मिल रहे हैं. सीएम लगातार मास्क लगाने की बात भी कहते दिखाई दे रहे हैं, दूसरी तरफ शिवसेना के ही मंत्री संजय राठौड़ समर्थकों की भीड़ और 16 गाड़ियों के काफिले के साथ दर्शन करने पहुंच गए.

बीजेपी विधायक आशीष शेलार का कहना है कि सीएम उद्धव ठाकरे को इस मामले में चुप्पी तोड़नी चाहिए. दूसरी तरफ बीजेपी महिला उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने खुदकुशी केस में संजय राठौड़ के नार्को टेस्ट की मांग की है.

संजय राठौड़ ने सफाई में क्या कहा?

दरअसल, बंजारा समुदाय से आने वाली 22 साल की टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की 8 फरवरी को कथित तौर सुसाइड से मौत हो गई थी. इस मामले में सोशल मीडिया पर पूजा से जुड़ीं करीब 11 ऑडियो क्लिप वायरल हुई थीं. इन ऑडियो क्लिप संजय राठौड़ और पूजा के एक रिश्तेदार के बीच कथित बातचीत सामने आई. बीजेपी मंत्री की गिरफ्तारी की मांग कर रही है, वहीं सीएम ठाकरे ने जांच के आदेश दिए हैं.

15 दिन बाद सामने आए संजय राठौड़ ने इन आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि पूजा चव्हाण के मौत पर उनके साथ उनके परिवार और समाज को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. राठौड़ ने भरोसा जताया है कि मामले की जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आएगी और वो निर्दोष साबित होंगे.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें