ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive: ममता को नेतृत्व करना है तो उन्हें दिल्ली आना चाहिए- पृथ्वीराज चव्हाण

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने क्विंट से कहा- बिना कांग्रेस के विपक्ष का गठबंधन असंभव है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का महाराष्ट्र दौरा काफी चर्चा में रहा. खासकर ममता के द्वारा कांग्रेस पार्टी को लेकर तीखे बयान दिए जाने के बाद कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ममता को राष्ट्रीय नेतृत्व करने के लिए पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री पद छोड़ कर दिल्ली आने की सलाह दी है.

क्विंट हिंदी के साथ खास बातचीत के दौरान पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चे से लेकर पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी तक कई मसलों पर भूमिका स्पष्ट की है.

'बिना कांग्रेस के गठबंधन असंभव'

पृथ्वीराज चव्हाण का मानना है कि बिना कांग्रेस के विपक्ष का गठबंधन असंभव है. इसका एक ही मतलब होगा, विपक्ष मजबूती से लड़ नहीं पाएगा.

दरअसल, चव्हाण का आकलन है कि 2014 से 2019 तक पीएम मोदी को 31 से 38 फीसदी वोटों का इजाफा हुआ है. लेकिन दूसरे तरफ से देखे तो आज भी देश मे 62% लोगों ने मोदी के खिलाफ वोट दिया है. ऐसे में इन मतों का विभाजन होता है तो मोदी की फिर से जीत होनी तय है.

0

चव्हाण के मुताबिक क्षेत्रीय दल अपने राज्य में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन जब राष्ट्रीय चुनाव की बात आती है तो वो अस्थिरता पैदा करते हैं.

टीएमसी और डीएमके को छोड़ कर शिवसेना, एनसीपी और जगन मोहन की पार्टियों का लोकसभा सीटों में इजाफा नहीं होता. इसीलिए कांग्रेस को साथ लेकर एक व्यापक गठबंधन करने पर ही बीजेपी विरोधी मोर्चे की बात हो सकती है.

इसी के साथ ही चव्हाण ने कहा कि हर पार्टी नेतृत्व को विस्तार करने का पूरा अधिकार है. लेकिन 200 से ज्यादा सीटों पर जहां कांग्रेस-बीजेपी की सीधी टक्कर है वहां अगर कोई अपनी जगह ढूंढने की कोशिश कर रहा है तो वोटों के बटवारों की वजह से फिर मोदी की जीत तय है.

हालांकि 2022 में पांच राज्यों के चुनाव नतीजे महत्वपूर्ण होंगे. उससे पहले कांग्रेस में अंदरूनी टकराव और गुटबाजी पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व किस तरह से हल निकालेगा इस पर बहुत कुछ निर्भर करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×