ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: क्या शिवसेना और बीजेपी फिर होंगे साथ-साथ ?

सीएम उद्धव ठाकरे के बीजेपी को लेकर दिए बयान पर अब कई अटकलें लगाई जा रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या भविष्य में शिवसेना (Shivsena) और बीजेपी (BJP) फिर एक बार साथ आ सकते हैं? यह सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ है, क्योंकि शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे को भावी साथी कह दिया है. दो दिनों पहले महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील भी ऐसे ही कुछ संकेत दे चुके हैं, ऐसे में सवाल यह है कि क्या पुराने साथियों के बीच वाकई में कोई खिचड़ी पक रही है ?

औरंगाबाद के एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीजेपी को लेकर दिए बयान पर अब कई अटकलें लगाई जा रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री राव साहब दानवे और भागवत कराड की उपस्थिति में सीएम उद्धव ने अपने भाषण में कहा कि, 'मंच पर उपस्थित मेरे पूर्व और अगर साथ आए तो भविष्य के सहकर्मियों का में स्वागत करता हूं.'
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बयान के बाद उठी चर्चाओं को राव साहब दानवे ने भी हवा देने का काम किया. दानवे ने कहा कि सीएम ठाकरे ने उन्हें उस तरफ आ रहे अनुभवों के आधार पर ऐसा बयान दिया होगा. वैसे शिवसेना और बीजेपी हमेशा से समविचारी पार्टियां रही है. राजनीति में कुछ भी हो सकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़णवीस ने भी इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फड़णवीस ने कहा कि बीजेपी एक सक्षम विपक्ष का काम कर रही है. वैसे भी जो गठबंधन महाराष्ट्र में हुआ है वह अनैसर्गिक है. ऐसे गठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलते और शायद मुख्यमंत्री को यह बात ध्यान में आ गई होगी, इसलिए उन्होंने अपने मन की बात कही हो.

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने एक दौरे में अपने कार्यकर्ता को उन्हें पूर्व मंत्री संबोधने से रोका. आगे हिदायत देते हुए कहा कि अब दो से तीन दिनों में क्या होता है देखो. जिसके बाद फिर एक बार महाराष्ट्र में सियासी पासा पलटने की खबरे तेज हो गई थी.

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर दोनों पार्टी साथ आती है तो महाराष्ट्र का सीएम पद किसके पास रहेगा. जहा दोनों पार्टियों की राह अलग ही सीएम पद की वजह से हुई थी, क्या शिवसेना सीएम पद छोड़ेगी ये बड़ा सवाल है क्योंकि बीजेपी विधानसभा में 105 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×