ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maharshtra:बागी शिवसेना नेता दो गुट में बंटे एक ठाकरे का वफादार दूसरा BJP के साथ

Shivsena के बागी विधायकों का मत एक नहीं हैं 1 गुट BJP के साथ जाना चाहता है लेकिन दूसरा ठाकरे से वफादार रहना चाहता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना (Shivsena) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले बागी शिवसेना विधायकों के समूह के बीच तनाव जारी है. मंगलवार 21 जून की शाम शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और बागी नेता एकनाथ शिंदे के बीच फोन पर हुई बातचीत इस तनाव को हल करने में विफल रही. शिवसेना द्वारा उन्हें मनाने के लिए भेजे गए मिलिंद नार्वेकर के प्रयास भी अब तक सफल नहीं हुए हैं.

शिंदे के बारे में यह माना जा रहा है कि वह इस बात पर अड़े हुए हैं कि शिवसेना को बीजेपी के साथ वापस गठबंधन कर लेना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार को अपने एक ट्वीट में एकनाथ शिंदे ने लिखा, "हम बालासाहेब ठाकरे के पक्के शिव सैनिक हैं. उन्होंने हमें हिंदुत्व सिखाया है. हम बालासाहेब और धर्मवीर आनंद दिघे के विचारों से प्रेरित हैं और हम सत्ता पाने के लिए कभी धोखा नहीं देंगे."

शिवसेना के सूत्र बताते हैं कि "सभी 'बागी' विधायक किसी एक वजह से नाराज नहीं है. आपको बता दें कि इन 'बागी विधायकों' में भी मोटे तौर पर दो गुट हैं.
0

पहला गुट: बीजेपी के साथ समझौता करना चाहता हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे के प्रति वफादार भी रहना चाहता हैं

शिवसेना के बागी विधायकों में इस बात पर स्पष्ट आम सहमति है कि शिवसेना को कोशिश करनी चाहिए और बीजेपी के साथ समझौता करना चाहिए. एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ गठबंधन को फिर से बनाने के लिए "हिंदुत्व" पर जोर दिया है और कई विधायक भी इसी तरह की भावना व्यक्त करते रहे हैं.

हालांकि, यह भी सच है कि कई विधायक एनडीए में वापसी का समर्थन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे मामते हैं कि ऐसा करने पर ED, इनकम टैक्स और अन्य केंद्रीय एजेंसियों द्वारा नियमित जांच से बचा जा सकता है.

बागी विधायकों में से एक के करीबी सूत्र ने द क्विंट को बताया कि, "वैचारिक रूप से MVA हमारे लिए एक प्राकृतिक गठबंधन नहीं है. बीजेपी के साथ विभाजन के बाद केंद्र के साथ हमारा लगातार संघर्ष बना रहा जो पार्टी के लिए फायदेमंद नहीं है."

उन्होंने आगे बताया कि, "काम पर ध्यान देने की बजाय हम एक संकट से दूसरे संकट में जाने को मजबूर हैं".

हालांकि, अगर उद्धव ठाकरे उनकी मांगों पर सहमत नहीं होते हैं तो सभी विधायक पार्टी छोड़ने के इच्छुक नहीं हैं.

बागी विधायकों का एक गुट पार्टी छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन केवल "इसे सही दिशा में रखना चाहता है". उनका कहना है कि वे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व का पूरी तरह से समर्थन करते हैं और वह जो भी फैसला करेंगे उसका पालन करेंगे, भले ही वह उनकी मांग के खिलाफ हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनमें से कुछ विधायकों के करीबी सूत्र ने द क्विंट को बताया कि, “हमारा प्रस्ताव राज्य में शिवसेना-एनसीपी की सरकार बनाना है जिसे बीजेपी का समर्थन प्राप्त हो.”

इनमें से कई विधायक मुश्किल में हैं. हो सकता है कि वे एजेंसियों के कुछ दबावों का सामना कर रहे होंगे, लेकिन वे यह भी जानते हैं कि उद्धव ठाकरे और सेना के खिलाफ विद्रोह करने का मतलब होगा कि वे पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ जाएंगे.

ऐसा खासकर मुंबई और कोंकण क्षेत्रों के विधायकों का मानना है, जहां शिवसेना सबसे मजबूत है

मुंबई के एक विधायक ने द क्विंट से पहले कहा था कि, ''शायद बीजेपी से नाता तोड़ना एक गलती थी. उन्हें (उद्धव ठाकरे को) वही करना चाहिए था जो बालासाहेब करते थे. सत्ता के पीछे की शक्ति बनें और मुख्यमंत्री का पद न लें."

आगे उन्होंने कहा था कि, "लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी ली और अच्छा काम कर रहे हैं. इसलिए हम उनका समर्थन करते हैं. लेकिन कई लोग अभी भी महसूस करते हैं कि बीजेपी को नाराज करने से मामला मुश्किल हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरा 2: ठाकरे के खिलाफ विद्रोह और बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार

बागी विधायकों का दूसरा गुट भी है जो ठाकरे के नेतृत्व पर भी सवाल उठाने के लिए तैयार है, हालांकि वे इसे खुलकर नहीं कह रहे हैं. शिंदे का ट्वीट इस दिशा में समझ आता है जिसमें उन्होंने ठाणे की राजनीति पर हावी होने वाले उनके गुरु बालासाहेब ठाकरे और धर्मवीर आनंद दिघे के "आदर्शों" का उल्लेख किया है.

शिंदे ने अपने ट्वीट में बालासाहेब ठाकरे और धर्मवीर आनंद दिघे का उल्लेख किया और उद्धव ठाकरे का नहीं. इसे पार्टी को हिंदुत्व और बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे के आदर्शों के करीब ले जाने के प्रयास के रूप में भी पढ़ा जा सकता है.

जाहिर तौर पर फिलहाल 10-12 विधायक इस प्रयास में शिंदे के साथ हो सकते हैं.

विधायकों के इस वर्ग के एक करीबी सूत्र ने बताया कि एकनाथ शिंदे के सहयोगी बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर बीजेपी से बात कर सकते हैं जिस गठबंधन में बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा और शिवसेना से उप मुख्यमंत्री - इसकी पूरी संभावना है कि शिंदे खुद उप सीएम बनना चाहते हैं.

इसका मतलब ये होगा कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से हटना होगा. जाहिर है, विधायकों का यह गुट न केवल कांग्रेस, बल्कि एनसीपी का भी पूरी तरह से विरोध कर रहा है. उनमें से कुछ अपने-अपने क्षेत्रों में इन दोनों पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं और उनसे मुकाबला करने के लिए बीजेपी की मदद चाहते हैं.

बता दें कि फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के पास 105 सीटें हैं, जबकि शिवसेना के पास 56 और एनसीपी के पास 54 हैं. 288 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी और शिवसेना के पास 161 सीटें हैं, बहुमत के लिए 144 सीटें चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें