नागरिकता कानून का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही गिरफ्तारियों और पुलिस की कार्रवाई के बावजूद लोग सड़कों पर उतकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्हीं प्रदर्शनों के बीच इस कानून का विरोध कर रहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब तक मैं जिंदा हूं तब तक बंगाल में नागरिकता कानून लागू नहीं हो सकता है.
ममता बनर्जी ने नागरिकता कानून के खिलाफ ये बड़ा बयान पश्चिम बंगाल के नैहाटी में दिया. उन्होंने यहां एक जनसभा के दौरान कहा,
“जब तक मैं जिंदा हूं पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून लागू नहीं हो सकता है. कोई भी देश के नागरिकों से उनके अधिकार नहीं छीन सकता है. जैसा नागरिकता का अधिकार है.”
वोट देने का अधिकार, लेकिन प्रोटेस्ट का नहीं
ममता बनर्जी ने देशभर में जारी छात्र प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे हैरानी होती है कि जब 18 साल पूरे होने पर वोट डालने का अधिकार मिल सकता है तो प्रदर्शन करने का क्यों नहीं? मैं जब तक हूं सीएए लागू नहीं होगा. किसी को भी राज्य और देश छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है. बंगाल में कोई भी डिटेंशन सेंटर नहीं बनेगा. इस डराने वाले कानून के खिलाफ छात्र प्रदर्शन क्यों नहीं करें? केंद्र सरकार प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे छात्रों पर कार्रवाई कर रही है और उन्हें यूनिवर्सिटी से बेदखल करने का काम कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)