ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब तक मैं जिंदा हूं बंगाल में CAA लागू नहीं हो सकता- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छात्र प्रदर्शनों का किया समर्थन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागरिकता कानून का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही गिरफ्तारियों और पुलिस की कार्रवाई के बावजूद लोग सड़कों पर उतकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्हीं प्रदर्शनों के बीच इस कानून का विरोध कर रहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब तक मैं जिंदा हूं तब तक बंगाल में नागरिकता कानून लागू नहीं हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी ने नागरिकता कानून के खिलाफ ये बड़ा बयान पश्चिम बंगाल के नैहाटी में दिया. उन्होंने यहां एक जनसभा के दौरान कहा,

“जब तक मैं जिंदा हूं पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून लागू नहीं हो सकता है. कोई भी देश के नागरिकों से उनके अधिकार नहीं छीन सकता है. जैसा नागरिकता का अधिकार है.”
0

वोट देने का अधिकार, लेकिन प्रोटेस्ट का नहीं

ममता बनर्जी ने देशभर में जारी छात्र प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे हैरानी होती है कि जब 18 साल पूरे होने पर वोट डालने का अधिकार मिल सकता है तो प्रदर्शन करने का क्यों नहीं? मैं जब तक हूं सीएए लागू नहीं होगा. किसी को भी राज्य और देश छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है. बंगाल में कोई भी डिटेंशन सेंटर नहीं बनेगा. इस डराने वाले कानून के खिलाफ छात्र प्रदर्शन क्यों नहीं करें? केंद्र सरकार प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे छात्रों पर कार्रवाई कर रही है और उन्हें यूनिवर्सिटी से बेदखल करने का काम कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें