ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

ममता बनर्जी चुनाव आयोग के बैन के खिलाफ धरने पर बैठीं

चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को नोटिस जारी किया था और जवाब मांगा था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गांधी मूर्ति के पास धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंची है. बता दें कि ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगाई गई है. चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 13 अप्रैल रात 8 बजे तक रोक लगाई है.

चुनाव आयोग की ये कार्रवाई ममता बनर्जी के उस बयान पर हुई है, जिसमें उन्होंने हिंदू-मुस्लिम का जिक्र किया था. उनके खिलाफ शिकायत थी कि उन्होंने सांप्रदायिक आधार पर वोट मांगने का काम किया. इस बयान को लेकर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने चुनाव आयोग से ममता की शिकायत की थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को नोटिस जारी किया था और जवाब मांगा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था विवादित भाषण?

चुनाव आयोग ने जिस विवादित भाषण को लेकर ममता के खिलाफ ये एक्शन लिया है, उसमें ममता ने कहा था,

मैं अपने अल्पसंख्यक भाइयों और बहनों से निवेदन करती हूं कि शैतानों के कहने पर अल्पसंख्यक वोट को ना बंटने दें. इन लोगों ने बीजेपी से पैसा लिया है. वो कई सारे सांप्रदायिक बयान देते हैं और हिंदू-मुसलमान के बीच फसाद करवाते हैं. बीआईपी और सीपीएम के लोग बीजेपी का दिया हुआ पैसा लेकर घूम रहे हैं ताकि अल्पसंख्यक वोट को तोड़ा जा सके.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×