ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

Manish Sisodia के घर CBI: केजरीवाल ने संभाला मोर्चा, कांग्रेस बोली- और छापे मारो

Manish Sisodia CBI Raid: आबकारी नीति मामले में दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 जगहों पर छापेमारी की गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अमियमितता की जांच के लिए CBI ने सुबह-सुबह डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर छापा मारा. इस रेड के बाद AAP और BJP आमने-सामने हैं. विपक्ष में बैठी बीजेपी भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है तो AAP ने बीजेपी पर CBI के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. इसे लेकर गहमा-गहमी बनी हुई और नेताओं की बयानबाजी जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
CBI के अनुसार, आबकारी नीति मामले में दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 जगहों पर छापेमारी की गई है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा- कुछ नहीं निकलेगा 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुलकर मनीष सिसोदिया का बचाव किया. उन्होंने रेड के बाद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा, "जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी, CBI का स्वागत है. पूरा कॉपरेट करेंगे. पहले भी कई जांच/रेड हुईं, कुछ नहीं निकला, अब भी कुछ नहीं निकलेगा." उन्होंने आगे लिखा कि हम CBI का स्वागत करते हैं.

"दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. इसे ये रोकना चाहते हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ्तारी 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की,उसे रोका गया. इसीलिए भारत पीछे रह गया दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे."
0

हम CBI का स्वागत करते हैं- सौरभ भारद्वाज

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "हम CBI का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री जी के पास CBI के अलावा ED और IT भी है, उनका भी स्वागत करते हैं. पहली बार CBI का मामला दर्ज नहीं हुआ है. CBI के छापे पहले भी हुए हैं मगर सवाल ये है कि इनको मिला क्या? अगर किसी भी मामले में कुछ मिला हो तो बताएं."

जनता को मूर्ख न समझे- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने भी AAP पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि "भ्रष्टाचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहन ले वह भ्रष्टाचारी ही रहता है. जिस दिन CBI को जांच दी उसी दिन शराब नीति वापस ली. अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसको वापस क्यों लिया? यह शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है. जनता को मूर्ख न समझे"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल बढ़ रहे हैं इसलिए ये एक्शन- कपिल सिब्बल

पूर्व कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी. उन्होंने भी ट्वीट करके कहा कि

"सिसोदिया पर CBI का छापा, CBI, ED - सरकार के लंबे हांथ हैं. अब जब केजरीवाल बढ़ रहे हैं बीजेपी का अस्थिर करने का समय आ गया है, इसलिए पहले सत्येंद्र जैन और अब सिदोदिया को टारगेट किया जा रहा."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?- भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पूरी तरह से सिसोदिया के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने ट्वीट कर CBI रेड पर सवाल उठाते हुए कहा,

"मनीष सिसोदिया आजाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं. आज US के सबसे बड़े अखबार NYT ने फ्रंट पेज पर उनकी फोटो छापी और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी. ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?
भगवंत मान ,CM, पंजाब

1 नहीं 10-10 छापे पड़ने चाहिए- कांग्रेस

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने तो एक नहीं बल्कि 10-10 रेड मारने की बात कह दी. उन्होंने कहा कि, "दिल्ली सरकार में पिछले 7-8 साल से जो हो रहा था, इसमें आश्चर्य ये है कि अब तक रेड क्यों नहीं पड़ी? आबकारी नीति, स्कूल बनाने में धांधली, शिक्षक भर्ती घोटाला, सिविल डिफेंस भर्ती घोटाला, जिसमें भी AAP दिखे तो उसमें 1 नहीं 10-10 छापे पड़ने चाहिए..."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे विश्वास है कि अगर इसमें ईमानदारी के साथ रेड पड़ती है और मामला चलता है तो आम आदमी पार्टी का कैबिनेट, उसका मुख्यमंत्री, उसका राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई भी शायद ऐसा नहीं होगा जो जेल जाने से बच पाएगा"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×