ADVERTISEMENTREMOVE AD

नफरती बयान देने वाले नेताओं पर लगे चुनाव लड़ने से रोक: मनोज तिवारी

हेट स्पीच देने वाले नेताओं को लेकर सामने आई मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद कहा है कि जो नेता नफरत भरे बयान देते हैं, उन्हें चुनाव लड़ने से रोक देना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल इंडियन एक्सप्रेस आइडिया एक्सचेंज में तिवारी से पूछा गया था कि पिछले साल दिसंबर में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में एक रैली निकाली, जहां वो और उनके समर्थक ‘गोली मारो’ वाला नारा लगा रहे थे, ऐसे नेताओं को टिकट क्यों दिया गया, तो तिवारी ने कहा, ''उन्होंने कभी (नारा) लगाया था ये मेरी जानकारी में आया नहीं...हम तो चाहते हैं कि ऐसे हेट स्पीच वाले को परमानेंटली हटा दिया जाए.''

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘’एक ऐसा सिस्टम बने कि जो भी हेट स्पीच दिया हो उसकी वैधानिक मान्यता ही समाप्त कर दी जाए. अगर ऐसा सिस्टम सामने रखा जाता है तो मैं पार्टी अध्यक्ष के तौर पर नहीं, बल्कि निजी तौर पर उसका समर्थन करूंगा.’’

जब तिवारी से पूछा गया कि वह अपनी पार्टी में लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे थे, तो उन्होंने कहा, ''उनको तो जनता ने ही पनिश कर दिया...आगे से नियम बनाते हैं.'' इसके साथ ही तिवारी ने कहा कि भले ही ओखला विधायक अमानतुल्ला खान हों या हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी इस संदर्भ में हर किसी को जांच के दायरे में आना चाहिए.

नेताओं की हेट स्पीच को लेकर तिवारी का यह बयान बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने माना था कि पार्टी नेताओं की हेट स्पीच बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार हो सकती है.

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दिल्ली की 70 सीटों में से महज 8 सीटें ही मिलीं, वहीं आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें