ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक मंच पर नजर आएंगे अखिलेश-मायावती, उभर सकते हैं नये सियासी समीकरण

साल 1993 में गेस्ट हाउस कांड ने सपा और बीएसपी के बीच बढ़ा दी थी दूरियां

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीएसपी अध्यक्ष मायावती और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अगस्त में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रैली में एक साथ मंच साझा करते नजर आएंगे. लालू की ये रैली पटना में होगी.

आरजेडी के यूपी अध्यक्ष अशोक सिंह ने बुधवार को बताया कि अखिलेश यादव और मायावती ने आगामी 27 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाली लालू की रैली में शामिल होने की मंजूरी दे दी है. इससे पहले लालू प्रसाद ने इन दोनों नेताओं को रैली में शामिल होने के लिए हाल में फोन पर बात भी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अशोक सिंह ने बताया कि इस रैली में सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को भी रैली में लाने की कोशिशें की जा रही है.

एक नदी के दो किनारे

बता दें, यूपी में साल 1993 में मिलकर सरकार बनाने वाली सपा और बीएसपी के बीच दूरियां ‘गेस्ट हाउस कांड' के बाद इतनी बढ़ गई कि उन्हें एक नदी के दो किनारों की तरह कहा जाने लगा. माना जाने लगा कि अब ये दोनों दल एक-दूसरे से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे. अब इसे राजनीति कहें या फिर समय की ताकत कि सपा और बीएसपी दलों के नेता मंच साझा करने को तैयार हो गए हैं.

खासकर, साल 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों करारी हार ने सपा और बीएसपी दोनों दलों को साथ आने के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×