ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सबसे ज्यादा सेकुलर और PM मोदी सेकुलरिज्म के प्रतीक हैं: नकवी

मोदी सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी सेकुलरिज्म के आदर्श प्रतीक हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने बीजेपी को सबसे ज्यादा सेकुलर पार्टी बताया है. नकवी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सेकुलरिज्म (Secularism) का प्रतीक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोई भी पार्टी बीजेपी से ज्यादा सेकुलर नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी पंथनिरपेक्षता पर हमारी संवैधानिक प्रतिबद्धताओं का प्रतीक हैं- मुख्तार अब्बास नकवी

कांग्रेस के लिए सेकुलरिज्म "वोट हाईजैक मशीन"

इतना ही नहीं, नकवी ने कांग्रेस पर सेकुलिज्म को वोट के लिए हाईजैक करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के लिए सेकुलरिज्म वोट को हाईजैक करने वाली मशीन है. कांग्रेस की "पंथनिरपेक्ष आवरण वाली सांप्रदायिक नीतियों" का अब खुलासा हो चुका है."

बता दें सेकुलिज्म को लेकर बीजेपी के बड़े नेता और संघ से जुड़े लोग विपरीत टिप्पणियां करते रहे हैं.

अपनी हार छुपाने के लिए चुनाव आयोग को निशाना बना रही है पार्टियां: नकवी

हाल में पश्चिम बंगाल में एक बीजेपी नेता की गाड़ी से चुनाव आयोगी की ईवीएम बरामद होने के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर निशाना साधा था.

लेकिन यहां नकवी का कहना है कि विधानसभा चुनावों में "अपनी हार के डिप्रेशन" में कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग पर हमले कर रही हैं.

पढ़ें ये भी: माखनलाल चतुर्वेदी ने लिखा था- पुलिस,वजीर सब किसान की कमाई का खेल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×