ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवपाल के जनाक्रोश में मुलायम,अपर्णा यादव ने भी चुना चाचा का पाला 

शिवपाल यादव से लगातार दूरी बनाते नजर आ रहे थे मुलायम सिंह यादव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के रमाबाई मैदान में शक्ति प्रदर्शन किया. जनाक्रोश नाम के इस प्रदर्शन में मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी खास रही. साथ ही मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव भी मंच पर मौजूद रहीं.

अपने भाषण में शिवपाल ने इशारों-इशारों में अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी में न नेताजी (मुलायम सिंह) की बात सुनी गई, न मेरी सुनी गई. मुझे कोई पद नहीं चाहिए था. बस सम्मान का चाहिए था. इसके बाद ही मैंने नेताजी से पूछकर अलग पार्टी बनाई. नेताजी ने जो आदेश दिया, उसी का पालन किया.’

शिवपाल यादव से लगातार दूरी बनाते नजर आ रहे थे मुलायम सिंह यादव
शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच तल्ख रिश्तों के चलते दो फाड़ हुई समाजवादी पार्टी
(फाइल फोटो: PTI)

बता दें शिवपाल सिंह यादव अकसर खुद को मुलायम सिंह का समर्थन होने का दावा करते नजर आते है. लेकिन मुलायम अहम मौकों पर अखिलेश के साथ खड़े नजर आते हैं. अलग पार्टी बनाने के बाद शिवपाल सिंह का ये पहला शक्ति प्रदर्शन है.

यह प्रदर्शन राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ अलग-अलग मुद्दों पर किया गया है. अपने भाषण में शिवपाल ने बीजेपी पर सांप्रदायिकता को लेकर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि देश को एकबार फिर दंगों में झोंकने की साजिश रची जा रही है.

शिवपाल ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनका सीना 56 इंच का है, जबकि पाक का कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवपाल के कार्यक्रम में सैफई नहीं पहुंचे थे मुलायम

पिछले दिनों मुलायम के जन्मदिन पर शिवपाल ने जो प्रोग्राम रखा था, उसमें भी मुलायम सिंह नहीं पहुंचे थे. उस दौरान मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की थी. डिंपल यादव और बच्चों के बीच ही मुलायम ने केक भी काटा था. उनके इस कदम से दोनों भाइयों में तल्खी आ गई थी.

लेकिन इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा गया. अपर्णा यादव ने भी खुले तौर पर कहा कि वे चाचाजी(शिवपाल सिंह) के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए मुलायम सिंह को न्योता नहीं भेजा गया था. शिवपाल सिंह ने भी पहले ही साफ कर दिया था कि मुलायम के आने या न आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

रैली के मंच पर मुलायम और अपर्णा के अलावा, राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव, एमएलसी मधुकर जेटली, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा और एक पूर्व विधायक भी मौजूद रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें