ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी का विपक्ष पर वार,कहा-भ्रष्टाचार पर हमारे रुख से सब डर कर एक 

मोदी ने कहा लोग एनडीए सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने की एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता ने एक मंच पर जुटे कइयों में सिहरन पैदा कर दी है. ओडिशा में कटक के बाली यात्रा मैदान में अपनी सरकार का 'रिपोर्ट कार्ड' पेश करते हुए मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार सही रास्ते पर है और लोगों ने इस पर अपनी सहमति की मुहर लगा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार सही दिशा में, लोगों ने लगाई मुहर

मोदी ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी आज 20 राज्यों में सरकार में है. यह दिखाता है कि लोग पिछले चार साल के दौरान एनडीए सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा सरकार भ्रष्टाचार मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है. कर्नाटक में सीएम एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विपक्ष के कई नेताओं के एक मंच पर दिखने की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा,

हमारी सरकार में अलग-अलग एजेंसियों ने 3000 छापे मारे और 73,000 करोड़ की अघोषित संपत्ति निकाल ली. ब्लैक मनी के खिलाफ कड़े कानूनों ने कइयों के रीढ़ में झुरझुरी पैदा कर दी है और वे एक मंच पर आ गए हैं. 
0

अपने चार साल के शासन के बारे में मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के कामकाज से लोगों को लगने लगा है कि देश में बदलाव हो सकता है. पीएम ने कहा

देश कुशासन से सुशासन की ओर बढ़ रहा है. यह काले धन से जनधन की ओर ओर बढ़ रहा है. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग देख सकते हैं कि एनडीए सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के मकसद से आगे बढ़ रही है. सरकार ठोस फैसले लेने से पीछे नहीं हटने वाली है. यह प्रतिबद्धता की सरकार है और इसमें सर्जिकल स्ट्राइक करने का दम है. कांग्रेस पर हमले करते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी हमेशा सत्ता को लेकर चिंतित रहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने कहा, मेरी सरकार को रेटिंग दें

अपनी सरकार के चार साल पूरे होने अपने एप पर एक सर्वे शुरू किया है. उन्होंने लोगों से इस एप पर केंद्र की सरकार और अपने एमपी एमएलए को रेटिंग देने के लिए कहा है. उन्होंने कहा- आपकी राय मायने रखती है. आप बताइए कि आप केंद्र सरकार, इसकी कोशिशों और अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में क्या सोचते हैं. इस एप में लोगों से उनके राज्यों और क्षेत्र के तीन सबसे पॉपुलर बीजेपी नेताओं के बारे में बताने के लिए कहा गया है. उन्हें उनकी उपलब्धता, ईमानदारी, विनम्रता और लोकप्रियता के आधार पर रेटिंग देने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें - मोदी@4: PM मोदी ने वादे बहुत किए, पर नए नए तरीकों से सब ले लिया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×