ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP में शामिल होंगे नवजोत सिंह सिद्धू? भगवंत मान ने दिया ये जवाब

सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरें एक बार फिर हुईं तेज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरें एक बार फिर सामने आईं हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से पार्टी से नाराज चल रहे सिद्धू कांग्रेस छोड़कर AAP ज्वाइन कर सकते हैं. इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान ने जवाब दिया है. मान ने सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा कि हम अच्छे राजनेताओं का स्वागत करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अहम मंत्रालय छीने जाने से नाराज थे. उन्होंने जुलाई 2019 में अमरिंदर सिंह की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही वो एक्टिव नहीं दिख रहे हैं.

सिद्धू के AAP में शामिल होने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर मान ने यहां मीडिया से कहा,

“सिद्धू एक ईमानदार आदमी हैं और हम अच्छे राजनेताओं का स्वागत करेंगे. अभी तक पार्टी में शामिल होने को लेकर उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है.”
भगवंत मान

बन सकते हैं पंजाब में AAP का चेहरा

आम आदमी पार्टी के पास पंजाब में एक लोकप्रिय और विश्वास जगाने वाला चेहरा नहीं है. भगवंत मान के अलावा यहां कोई भी बड़ा नेता पार्टी को आगे ले जाने के लिए नहीं है. इसीलिए अब ये अटकलें लगाई जा रही हैं. भगवंत मान ने कहा कि जब सिद्धू क्रिकेटर थे, वह उन्हीं दिनों से उनके प्रशंसक हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मतभेदों के बाद राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सिद्धू को सरकार से बाहर होना पड़ा. जिसके बाद अब एक बार फिर उनके पार्टी छोड़ने के कयास लग रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें