पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरें एक बार फिर सामने आईं हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से पार्टी से नाराज चल रहे सिद्धू कांग्रेस छोड़कर AAP ज्वाइन कर सकते हैं. इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान ने जवाब दिया है. मान ने सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा कि हम अच्छे राजनेताओं का स्वागत करेंगे.
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अहम मंत्रालय छीने जाने से नाराज थे. उन्होंने जुलाई 2019 में अमरिंदर सिंह की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही वो एक्टिव नहीं दिख रहे हैं.
सिद्धू के AAP में शामिल होने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर मान ने यहां मीडिया से कहा,
“सिद्धू एक ईमानदार आदमी हैं और हम अच्छे राजनेताओं का स्वागत करेंगे. अभी तक पार्टी में शामिल होने को लेकर उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है.”भगवंत मान
बन सकते हैं पंजाब में AAP का चेहरा
आम आदमी पार्टी के पास पंजाब में एक लोकप्रिय और विश्वास जगाने वाला चेहरा नहीं है. भगवंत मान के अलावा यहां कोई भी बड़ा नेता पार्टी को आगे ले जाने के लिए नहीं है. इसीलिए अब ये अटकलें लगाई जा रही हैं. भगवंत मान ने कहा कि जब सिद्धू क्रिकेटर थे, वह उन्हीं दिनों से उनके प्रशंसक हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मतभेदों के बाद राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सिद्धू को सरकार से बाहर होना पड़ा. जिसके बाद अब एक बार फिर उनके पार्टी छोड़ने के कयास लग रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)