ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन के समर्थन में NDA सांसद का 3 संसदीय समिति से इस्तीफा

BJP की सहयोगी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में तीन संसदीय समितियों से इस्तीफा दे दिया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी की सहयोगी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में तीन संसदीय समितियों से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष बेनीवाल ने खत में कुछ उदाहरण देते हुए लिखा है कि लोकसभा की समितियों की सिफारिश और समिति की दखलंदाजी के बावजूद किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से समितियों का जो महत्व लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रदत्त है उसका कोई औचित्य नहीं रहता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निश्चित रूप से तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जी से हमने अपील भी की है. NDA गठबंधन में होने के नाते मैंने पत्र भी लिखा कि अगर आप इन्हें वापिस नहीं लेंगे तो हम NDA के समर्थन पर पुनर्विचार करेंगे.
हनुमान बेनीवाल

गृहमंत्री को भी लिख चुके हैं चिट्ठी

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर कहा था कि अगर किसान कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो वो गठबंधन छोड़ देंगे. नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष बेनीवाल ने चिट्ठी में लिखा है कि किसान आंदोलन को देखते हुए न सिर्फ किसान कानूनों को वापस लिया जाए साथ ही स्वामीनाथ आयोग की पूरी सिफारिशों को लागू किया जाए.

हनुमान बेनीवाल की ये भी मांग है कि दिल्ली में किसानों को मांग के मुताबिक, उचित जगह दिया जाए, जिससे बातचीत हो सके. उन्होंने आगे लिखा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो एनडीए में बने रहने पर विचार करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×