ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

शाहीन बाग: बच्चे की मौत पर SC ने लिया संज्ञान, 10 फरवरी को सुनवाई

CAA-NRC के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहा है

Updated
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के जामिया इलाके में CAA के विरोध में निकाले जा रहे मार्च में गुरुवार को एक शख्स ने अचानक गोली चला दी. इस घटना के बाद CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. सैकड़ों लोग जामिया के पास जमा हो गए, लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिए और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.

दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस हमले में एक छात्र भी घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

10:54 PM , 07 Feb

CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के लिए अस्थायी जेल के पुलिस अनुरोध के खिलाफ याचिका दायर

दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका में विधानसभा चुनाव के दिन सीएए-विरोधी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में रखने के लिए यहां जंगली राम पहलवान स्टेडियम को अस्थायी जेल के रूप में इस्तेमाल करने के पुलिस के अनुरोध को चुनौती दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:46 PM , 07 Feb

इलाहाबाद हाईकोर्ट का सीएए विरोधी प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन की मांग वाली एक याचिका को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखे.

यह फैसला फिरोजाबाद के मोहम्मद फुरकान की ओर से दायर याचिका पर आया है, जिन्होंने पुलिस का सीएए के खिलाफ प्रदर्शन की इजाजत नहीं दिए जाने के फैसले को चुनौती दी थी.

0
8:57 PM , 07 Feb

शाहीन बाग में बच्चे की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, 10 फरवरी को सुनवाई

दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में एक चार महीने की बच्चे की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. कोर्ट 10 फरवरी को इस मामले में सुनवाई करेगा.

5:54 PM , 07 Feb

पुलिस कार्रवाई पर बीजेपी नेता सीके बोस- पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया

पश्चिम बंगाल में CAA के समर्थन में रैली के दौरान पुलिस कार्रवाई पर बीजेपी नेता सीके बोस ने कहा, पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है. ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है. किसी भी राजनीतिक पार्टी को शांतिपूर्ण रैली करने का अधिकार है, लेकिन पश्चिम बंगाल में आप ऐसा नहीं कर सकते.

हम पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हैं. लेकिन हम इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे क्योंकि आदेश निश्चित रूप से सीधे मुख्यमंत्री की तरफ से आए हैं.
बीजेपी नेता सीके बोस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 30 Jan 2020, 5:40 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×