ADVERTISEMENTREMOVE AD

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बहाने मायावती का BJP पर वार   

मायावती बोलीं- ‘अटल जी रहते तो बीजेपी इतनी अहंकारी पार्टी नहीं होती’ 

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी हित से ऊपर उठकर समाज और देशहित में काम किया.

लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वाजपेयी स्वस्थ्य रहते तो बीजेपी शायद कभी भी इतनी जनविरोधी, संकीर्ण, संकुचित, अहंकारी और विद्वेषपूर्ण नीति वाली पार्टी न होती, जितनी आज हर तरफ से नजर आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अटल जी को हमेशा याद किया जाएगा

मायावती ने बयान जारी कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, "अटल जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. देश के सांसद, केंद्रीय मंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में उनके अमूल्य योगदान को लोग लगातार याद करते रहे हैं और आगे भी याद करते रहेंगे." उन्होंने कहा कि कवि मन वाले अटल जी के सार्वजनिक जीवन में किए गए योगदान को हमेशा ही याद किया जाता रहेगा.

मायावती ने कहा कि वाजपेयी देश के एक ऐसे नेता थे, जो भारतीय जनसंघ और बाद में इसके नए अवतार बीजेपी में रहने के बावजूद व्यापक स्तर पर सम्मान की नजर से देखे गए. उनके कार्यकाल खासकर पड़ोसी देश पाकिस्तान और कश्मीर संबंधी नीतियों को लोगों ने लगातार याद किया.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - वाजपेयी जी से मेरी वो 4 मुलाकातें, पेड़े से लेकर पोखरण तक की बातें

ये भी पढ़ें-

...जब स्टेज पर भाषण भूल गए थे अटल बिहारी, लोगों ने उड़ाया था मजाक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×