ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस केस में सवालों के बीच राज्यों को महिला सुरक्षा पर एडवाइजरी

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी एडवाइजरी में क्या-क्या कहा गया है? 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की के कथित गैंगरेप और उसकी मौत के बाद देशभर में फूटे गुस्से के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी महिलाओं की सुरक्षा और उनके खिलाफ होने वाले अपराधों से निपटने के लिए जारी की गई है. केंद्र ने कहा है कि नियमों के पालन में पुलिस की नाकामी से ठीक तरीके से न्याय नहीं मिल पाता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गृह मंत्रालय ने कहा है कि CrPC के तहत संज्ञेय अपराधों में अनिवार्य रूप से FIR दर्ज होनी चाहिए.

एडवाइजरी में कहा गया है कि महिला के साथ यौन उत्पीड़न सहित अन्य संज्ञेय अपराध संबंधित पुलिस थाने के न्यायाधिकार क्षेत्र से बाहर भी होता है तो कानून पुलिस को ‘जीरो FIR’ या FIR दर्ज करने का अधिकार देता है.

गृह मंत्रालय ने कहा है कि सख्त कानूनी प्रावधानों और भरोसा बहाल करने के कदम उठाए जाने के बावजूद अगर पुलिस अनिवार्य प्रक्रिया का पालन करने में नाकाम होती है तो उचित न्याय देने में बाधा होती है.

एडवाइजरी में कहा गया है, ‘‘ऐसी खामी का पता चलने पर उसकी जांच होनी चाहिए और तत्काल संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.’’ यह एडवाइजरी ऐसे समय में आई है, जब हाथरस केस को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन से कहा है कि CrPC की धारा-173 में रेप के मामले में पुलिस जांच दो महीने में पूरी करने और CrPC की धारा-164ए में ऐसे मामलों में पीड़िता की शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर उसकी सहमति से पंजीकृत डॉक्टर से चिकित्सा परीक्षण कराने का प्रावधान है.

एडवाइजरी में कहा गया कि भारतीय प्रमाण अधिनियम-1872 के तहत जिस व्यक्ति की मौत हो गई है उसके लिखित या मौखिक बयान को जांच में उपयोगी तथ्य माना जाता है जब उसकी मौत की वजहों या परिस्थितियों की जांच की जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें