ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

प्याज की कीमत 180 पार, कांग्रेस ने पूछा- क्यों चुप है मोदी सरकार?

कांग्रेस ने प्याज की कीमतों पर मोदी सरकार को घेरा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरे देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. प्याज की कीमत इतनी ज्यादा हो चुकी है कि इसे सुनते ही लोगों की आंखों से आंसू निकल रहे हैं. कई राज्यों में प्याज की कीमत 180 रुपये तक पहुंच चुकी है. इसके लिए विपक्षी दल सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. लोगों की रसोई से गायब हुए प्याज को लेकर अब संसद में प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में हाल ही में जेल से बाहर आए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी हिस्सा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद परिसर में कई कांग्रेस नेताओं ने हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कुछ भी नहीं कर रही. इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.

प्याज की कीमतों पर प्रदर्शन के दौरान पी चिदंबरम भी हाथों में कुछ पोस्टर लिए दिखे. जिनमें प्याज की कीमतों पर मोदी सरकार से सवाल पूछा गया था. इसमें लिखा था- “मंहगाई की प्याज पर मार, चुप क्यों है मोदी सरकार?” “कैसा है यह मोदी राज, महंगा राशन महंगा प्याज”

प्याज की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पी चिदंबरम ने कहा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल कहा कि वो प्याज नहीं खाती हैं. तो वो खाती क्या हैं? क्या वो एवोकाडो खाती है?”

0

तमिलनाडु में प्याज 180 पार

तमिलनाडु में प्याज की कीमतें फिलहाल 180 रुपये के भी पार पहुंच चुकी हैं. यहां अच्छी क्वॉलिटी का प्याज लगभग 180 रुपये हो चुका है. यहां सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जहां लोग 5 किलो प्याज खरीदते थे वहीं अब सिर्फ 1 या दो किलो प्याज खरीद रहे हैं. हम फिलहाल अच्छी क्वॉलिटी के प्याज 180 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं. वहीं बाकी तरह का प्याज 120 रुपये से लेकर 130 रुपये तक बिक रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×