ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

शिवसेना पर फडणवीस के 10 वार- हमसे बैर, औरों से दोस्ती अच्छी नहीं

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच मामला सुलझता नहीं दिख रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच मामला सुलझता नहीं दिख रहा है. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा

मैंने कई बार उद्धव ठाकरे को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
देवेंद्र फडणवीस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस की बड़ी बातें

  1. मैंने उद्धव ठाकरे को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं की. हमारी तरफ से बातचीत बंद नहीं हुई है
  2. हमसे बात न करके शिवसेना का कांग्रेस-एनसीपी से बात करना ठीक नहीं
  3. शिवसेना की बयानबाजियों से दूरियां बढ़ेंगी. हम भी जवाब दे सकते हैं लेकिन हम उन्हें जवाब नहीं देंगे
  4. नतीजे आने के बाद शिवसेना ने कहा कि हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं, लेकिन हमने कहा -सरकार गठबंधन की ही बनेगी
  5. मैं साफ करता हूं मैंने ढाई-ढाई सीएम की कोई बात नहीं की. अमित शाह ने भी ऐसा कोई वादा नहीं किया था.
  6. दोनों में जो बातचीत बंद हुई है, उसके लिए शिवसेना ही 100 फीसदी जिम्मेदार
  7. शिवसेना ने जिस तरह से लगातार पीएम मोदी को टारगेट किया है, वो ठीक नहीं है. सरकार में रहते हुए पीएम पर शिवसेना का निशाना ठीक नहीं.
  8. हमने किसी विधायक को तोड़ने की कोशिश नहीं की.जो आरोप लगा रहे उन्हें सबूत देना चाहिए
  9. हमें आज भी भरोसा है कि सरकार बीजेपी नेतृत्व में ही बनेगी और हम किसी के विधायक को नहीं तोड़ेंगे.
  10. अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बातचीत एक मिनिमम मुकाम तक पहुंचेगी तो ही वो आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×