ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

महाराष्ट्र में शिवसेना मांग रही आधा-आधा,फडणवीस ने बताया अपना इरादा

फडणवीस ने कहा, जनादेश के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में बीजेपी की गठबंधन सहयोगी शिवसेना जहां सत्ता में बराबरी की हिस्सेदारी मांग रही है, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और 'बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन' प्रदेश में स्थिर सरकार देगा. फडणवीस ने 26 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया दिवाली के बाद शुरू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फडणवीस ने कहा, “जनादेश में बीजेपी, शिवसेना (और अन्य सहयोगियों) आरपीआई, आरएसपी और शिव संग्राम को स्पष्ट बहुमत मिला है. इस जनादेश का सम्मान किया जाएगा इसमें किसी को शंका नहीं होनी चाहिए.”

इसके अलावा उन्होंने कहा, “जनादेश के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. हम दिवाली के बाद विधायक दल का नेता चुनेंगे और उसके बाद जल्द ही नई सरकार का गठन होगा. बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन मजबूत और स्थिर सरकार देगा.”

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 में से 161 सीटें जीतने के साथ भगवा गठबंधन ने बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन इस बार बीजेपी की अपनी गठबंधन सहयोगी शिवसेना पर निर्भरता कुछ ज्यादा है. दरअसल पिछली बार जहां बीजेपी की 122 सीटें थी वहीं इस बार उसके खाते में 105 सीटें ही आई हैं.

शिवसेना की सीटों का आंकड़ा भी पिछली बार के मुकाबले 63 से घटकर 56 हुआ है लेकिन एनडीए सरकार की स्थिरता के लिए उसकी भूमिका अहम मानी जा रही है.

हालांकि मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी का स्ट्राइक रेट 2014 से बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2014 में 260 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से 47 फीसदी सीटें जीती थीं और उसे कुल वोटों का 28 फीसदी मिला था, जबकि 2019 में बीजेपी ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ा जिसमें से 70 फीसदी सीटें जीतीं और उसे 26 फीसदी वोट मिले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×