ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में मंत्रियों की नाराजगी के बीच CM बोम्मई ने येदियुरप्पा से की मुलाकात

कर्नाटक में विभागों के बंटवारे को लेकर चल रहा है घमासान, कई विधायक नाराज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई के चलते अचानक बीएस येदियुरप्पा को हटाकर बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया गया. लेकिन इसके बाद अब बात और ज्यादा बिगड़ती हुई दिख रही है. मंत्रियों के बीच विभागों को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है और यहां तक कि कुछ मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश तक कर दी है. अब इस मामले को लेकर नए सीएम बसवराज बोम्मई ने पुराने सीएम बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक बीजेपी के नेताओं के बीच नाराजगी को लेकर बीएस येदियुरप्पा और सीएम बोम्मई के बीच करीब आधे घंटे तक बाचतीत हुई. पूर्व सीएम येदियुरप्पा के घर पर ये बातचीत हुई. जिसके बाद अब पार्टी में चल रहा घमासान कुछ शांत होने की उम्मीद है.

0

क्या है पूरा मामला?

दरअसल कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई ने नई कैबिनेट का ऐलान किया. जिसमें विधायकों को अलग-अलग पोर्टफोलियो बांटे गए. लेकिन कुछ विधायकों को अपनी मर्जी के मुताबिक विभाग नहीं मिले तो उन्होंने नाराजगी जताई. पर्यटन मंत्री बनाए गए आनंद सिंह ने खुलकर नाराजगी जताई और अपना इस्तीफा लेकर सीएम के पास पहुंच गए. सिंह उन विधायकों में से एक हैं, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, जिसके बाद कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी.

इसके अलावा भी कई और विधायकों ने नाराजगी जताई है. जिसे लेकर कर्नाटक सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इन नाराज विधायकों को अपने मन मुताबिक विभाग चाहिए, वहीं मुख्यमंत्री के सामने अब ये चुनौती है कि वो किसे कौन सा विभाग देकर मनाते हैं. उधर ऐसा करने के बाद अन्य विधायकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती है.

हालांकि अब पुराने खिलाड़ी और अपने वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा से मुलाकात के बाद सीएम बोम्मई इसे लेकर कोई फॉर्मूला बना सकते हैं. बताया गया है कि इन दोनों नेताओं ने इसी फॉर्मूले पर बात की. साथ ही उन विधायकों को लेकर भी चर्चा हुई, जो विरोध कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×