ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

कर्नाटक संकट पर राहुल गांधी- पैसे और पावर से सरकारें गिराती है BJP

कर्नाटक में सियासी संकट को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर कर्नाटक में सरकार गिराने के लिए पैसा और पावर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. कर्नाटक के सियासी संकट को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी सरकारें गिराने के लिए पैसे का इस्तेमाल करती है, उन्होंने नॉर्थ ईस्ट में भी ऐसा ही किया.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जहां भी बीजेपी पैसा देकर धमकाकर सरकार को गिरा सकती है, वो गिराती है. पहले लोगों ने गोवा और नॉर्थ ईस्ट में ऐसा देखा. अब वो कर्नाटक में भी यही करने की कोशिश कर रहे हैं. ये उनका तरीका है, उनके पास पैसा है, पावर है, जिसका वो इस्तेमाल कर रहे हैं.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

मानहानि के मुकद्दमों के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ‘जितना मेरे ऊपर आक्रमण होगा, उतना मैं लड़ूंगा. मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं.’

दिग्विजय का आरोप नोटबंदी के दौरान जमा किए गए पैसे से विधायक खरीद रही बीजेपी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर दूसरे दलों के विधायक खरीदने का आरोप लगाया है. सिंह ने कहा कि नोटबंदी के दौरान सत्ताधारी बीजेपी ने जो पैसा जमा किया था, उससे अब वह 'विधायक' खरीद रही है.

नोटबंदी के दौरान बीजेपी ने इतना पैसा कमाया है कि अब वे (विधायक) खरीदने में जुटे हैं. हालत ऐसी है कि जैसे बाजार से सामान खरीदा जाता है, वैसे विधायकों को खरीदा जा रहा है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.
दिग्विजय सिंह 

सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार सुरक्षित है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को 121 विधायकों का समर्थन हासिल है.

0

कुमारस्वामी कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने को तैयार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा है कि जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार के पास विधानसभा में बहुमत है और वह विश्वास मत साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

विधानसभा के 10 दिवसीय मॉनसून सत्र के शुरू होने के साथ ही कुमारस्वामी ने राज्य विधानसभा के अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार से कहा, "मेरी सरकार के पास बहुमत है, मैं विश्वास मत साबित करने के लिए तैयार हूं. मेरा आप से निवेदन है कि इस बाबत एक तारीख और समय तय करें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्नाटक के बागी कांग्रेस और जेडीएस विधायकों की 10 जुलाई की याचिका पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया. कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों ने आरोप लगाया है कि विधानसभा अध्यक्ष के.आर.रमेश उनके इस्तीफे स्वीकारने में देरी कर रहे हैं.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले पर विस्तृत सुनवाई की जरूरत है और इसे मंगलवार को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×