ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में सांसदों के वेतन कटौती का बिल पास, MPLADS फंड पर बहस

सांसदों ने MPLADS फंड को वापस मुहैया कराने की मांग की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो चुका है. सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में सासंदों के वेतन कटौती वाला बिल पेश किया गया और ये पास हो गया. इस बिल के तहत हर सांसद की 30 फीसदी सैलरी में कटौती की जाएगी. इस बिल पर कुछ देर तक चर्चा हुई, जिसके बाद इसे पास कर दिया गया. बता दें कि कोरोना संकट के बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस बिल को मंजूरी दी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बिल पर चर्चा के दौरान सांसदों ने सैलरी में कटौती का कोई विरोध नहीं किया, लेकिन सांसद निधि को खत्म किए जाने का विरोध किया. कई विपक्षी सांसदों ने मांग करते हुए कहा कि भले ही उनकी पूरी सैलरी काट दी जाए, लेकिन सांसद निधि खत्म किए जाने का फैसला वापस लिया जाना चाहिए. केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते सांसद निधि को दो सालों तक के लिए सस्पेंड कर दिया था. ये सांसद निधि वो होती है, जिसे सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में काम करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए सांसदों की मांग है कि इस निधि को वापस दिया जाना चाहिए, जिससे जनता के काम हो सकें.

सांसद निधि को लेकर लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, मैं सरकार से अपील करता हूं कि वो जल्द से जल्द MPLADS फंड को वापस देने का काम करे.

वहीं महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने भी सांसद निधि को हटाए जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि, सरकार सभी सांसदों की पूरी सैलरी ले ले, लेकिन MPLADS फंड में कोई कटौती नहीं होनी चाहिए. क्योंकि इसका इस्तेमाल विकास के कार्यों में किया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×