ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी आएंगी दिल्ली, PM मोदी-राष्ट्रपति समेत विपक्षी नेताओं से होगी मुलाकात

संसद सत्र शुरू होने के दौरान ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनाव जीतने के बाद पहली बार दिल्ली आएंगीं. ममता ने खुद इस बात की जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि वो दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगीं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी दिल्ली में तमाम विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पश्चिम बंगाल से पहले यूपी की कानून व्यवस्था देखें'

ममता बनर्जी ने ये जानकारी देते हुए पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा. ममता ने कहा कि,

"पीएम मोदी ये अच्छी तरह से जानते हैं कि यूपी में कोई भी कानून का शासन नहीं है. अब तक वहां कितने आयोग भेजे गए हैं? फिर चाहे वो हाथरस केस हो या फिर उन्नाव मामला, इस तरह की कई घटनाएं सामने आती रही हैं. यहां तक कि पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है और ये लोग बंगाल को बदनाम कर रहे थे. बंगाल में ज्यादातर हिंसा चुनाव से ठीक पहले हुई. जब चुनाव आयोग के हाथ में कानून व्यवस्था थी."
0

ममता ने लगाए वैक्सीन में पक्षपात के आरोप

वैक्सीन की कमी को लेकर भी ममता बनर्जी ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमें 14 करोड़ वैक्सीन डोज की जरूरत है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल पा रही. हमें सिर्फ 2.12 करोड़ वैक्सीन मिली है. हमने खुद से 18 लाख वैक्सीन खरीदी हैं. कुछ राज्यों को ज्यादा वैक्सीन दी जा रही है, वहीं कुछ राज्यों को बिल्कुल भी नहीं मिल रही. ममता ने आगे कहा,

"आज यूपी में पीएम मोदी ने कहा कि राज्य को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन मुहैया कराई जा रही है. अगर आप पश्चिम बंगाल को पैसा और वैक्सीन नहीं देंगे तो ये नाइंसाफी होगी. वो बंगाल को केंद्रीय एजेंसियों के जरिए परेशान कर रहे हैं और बदले की राजनीति कर रहे हैं. वो अपनी हार को अब तक स्वीकार नहीं कर पा रहे."

इसके अलावा ममता बनर्जी ने बताया कि वो राज्य की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार काम कर रही हैं और इसके लिए तीन प्लान बनाए गए हैं. उन स्थानीय लोगों के लिए काम किया जा रहा है, जिन्होंने चक्रवाती तूफान के चलते अपने घरों को खोया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×